वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान गौतम अडानी ने भारी निवेश का एलान किया है। अडानी ग्रुप ने गुजरात में करीब 25 बिलियन डॉलर यानी 2 लाख करोड़ रुपए निवेश करने की प्लानिंग की है।
अडानी ग्रुप 2 लाख करोड़ रुपए की रकम का निवेश अगले 5 सालों में करेगा। इसके जरिए गुजरात में एक लाख से ज्यादा नौकरियां मिलेंगी। ये जॉब्स डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट माध्यम से निकलेंगी।
गौतम अडानी ने वाइब्रेंट गुजरात के दौरान कहा- हम कच्छ के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
अडानी ग्रुप गुजरात में 725 वर्ग किलोमीटर में 30 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन करने वाला पार्क बनाएंगे। ये पार्क इतना बड़ा होगा कि अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा।
इसके अलावा अडानी ग्रुप 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए ग्रीन सप्लाई चेन का विस्तार भी करेगा। इसके तहत सौर पैनल, विंड टरबाइन, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर और ग्रीन अमोनिया शामिल है।
बता दें कि अडानी ग्रुप ने पिछली वाइब्रेंट समिट के दौरान गुजरात में 2025 तक 55,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई थी। इसमें काफी हद तक टारगेट पूरा हो चुका है।
अडानी ग्रुप गुजरात में अब तक विभिन्न सेक्टर्स में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। इसके जरिये राज्य के 25,000 लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट Job मिल चुकी है।