जी-7 की बैठक के बाद वर्ल्ड लीडर्स के फोटो सेशन के दौरान कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ मेलानिया ट्रम्प की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
बिआरित्ज, फ्रांस। जी-7 की बैठक के बाद इस वीकेंड व्रर्ल्ड लीडर्स की उनकी फैमिली के साथ फोटो सेशन के दौरान मेलानिया ट्रम्प की कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को विश करती एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है। इस फोटो को लेकर ऑनलाइन काफी कमेंट किए जा रहे हैं और कई लोग इसे लेकर मजाक भी बना रहे हैं।
खास अंदाज में किया ग्रीट
यूरोपीय प्रेस फोटो एजेंसी के फोटोग्राफर ने वर्ल्ड लीडर्स और उनकी पत्नियों की तस्वीरें शिखर सम्मेलन के समापन के मौके पर रविवार शाम को ली। इसमें डोनाल्ड ट्रम्प के साथ आईं मेलानिया ने ट्रूडो को एक खास ही अंदाज में ग्रीट किया, जिसे बेहद ग्लैमरस कहा जा सकता है।
पहले भी आई हैं ग्लैमरस फोटोज
मेलानिया ट्रम्प और ट्रूडो की तस्वीरें दुनिया के राजनीतिक मंच पर अतीत के उन पलों की याद दिलाती हैं, जिनमें राजनीतिक हस्तियां, खासकर नेताओं की पत्नियां बेहद ग्लैमरस अंदाज में सामने आई हैं।
मिशेल ओबामा और प्रिंस हैरी
उल्लेखनीय है कि 2016 में मिशेल ओबामा की ब्रिटेन के प्रिंस हैरी के साथ एक तस्वीर वायरल हो गई थी, जिसका वीडियो मीडिया में काफी पॉपुलर हुआ था। यह स्टोरी तब मीडिया में 'मिशेल ओबामा रियली लाइक प्रिंस हैरी' शीर्षक से चली थी।