
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को अपने देश की अवाम को संबोधित किया। इस दौरान इमरान ने कहा- “हमने हिंदुस्तान से बात की और मैंने सबके सामने कहा था कि आप एक कदम बढ़ेंगे तो हम दो कदम आगे आएंगे। लेकिन जब बातचीत की कोशिश हुई तो वो मौका देखते थे हम पर आतंकवाद का इल्जाम लगाने का। हमें लगा कि भाजपा का एंटी मुस्लिम और एंटी पाकिस्तान कैम्पेन चल रहा था, तब हम पीछे हट गए। फिर पुलवामा हो गया था। हिंदुस्तान ने इसकी जांच करने के बजाय सीधे हमारे ऊपर उंगली उठाई, ताकि पाकिस्तान के ऊपर सारा इल्जाम चला जाए।’’
हम बातचीत का रास्ता देखते रहे और उन्होंने कश्मीर छीन लिया...
इमरान ने आगे कहा, ‘‘हमने कहा कि आपके पास पुलवामा का कोई सबूत है तो हम एक्शन लेने को तैयार हैं। लेकिन उन्होंने पूरी कोशिश की कि पाकिस्तान को दिवालिया कर दिया जाए। पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कराने की भी कोशिश हुई। अभी हम ये देख ही रहे थे कि भारत आगे क्या करते हैं और उसने 5 अगस्त को अतिरिक्त फौजें भेजकर कश्मीर को अपना हिस्सा बना लिया।’’
एक महीने बाद पूरी दुनिया को बताऊंगा कश्मीर के हालात...
इमरान ने कहा, “सबसे पहले मैं दुनिया को कश्मीर के हालात बताऊंगा। 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में यूएन में पूरी दुनिया के सामने कश्मीर के बारे में बताऊंगा। हम दुनिया के हर फोरम पर ये आवाज उठाएंगे कि 80 लाख कश्मीरियों के साथ किस तरह जुल्म हो रहा है।” हम हर हफ्ते एक कार्यक्रम करेंगे, जिसमें हमारी पूरी अवाम निकलेगी। इस शुक्रवार 12 से 12.30 बजे तक आधा घंटा लोगों को बताएंगे कि कश्मीर में क्या हो रहा है और ये भी बताएंगे कि हम उनके साथ खड़े हैं। जब तक उन्हें आजादी नहीं मिलेगी हम उनके साथ खड़े रहेंगे।''
सारी कौम कश्मीरियों के साथ : इमरान
इमरान ने कहा- ''भारत चाहता था कि आजाद कश्मीर में वो आतंक फैलाएगा, लेकिन हमने दुनियाभर के देशों को इसके बारे में सूचनाएं दीं। इसलिए अब भारत किसी भी तरह का ऑपरेशन आजाद कश्मीर में नहीं चला सकता। हमने इंटरनेशनल मीडिया में आरएसएस की आइडियोलॉजी को एक्सपोज किया है। अब हम पीओके में पूरी तरह तैयार हैं और सारी कौम कश्मीरियों के साथ है।''
मसला जंग की तरफ गया तो तबाही आ जाएगी : इमरान
इमरान ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा- ''अगर ये मसला जंग की तरफ चला गया तो फिर तबाही आ जाएगी। उन्होंने परमाणु हथियारों की धमकी देते हुए कहा कि दोनों तरफ परमाणु हथियार हैं। अगर युद्ध हुआ तो दोनों देशों के साथ पूरी दुनिया तबाह हो जाएगी। हम कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ''
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।