मेक्सिको सीमा पर प्रवासियों से भरा ट्रक मोड़ पर दूसरे ट्रक से टकराकर पलटा, 53 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

ये हादसा उस वक्त हुआ जब दक्षिणी मेक्सिको के चियापास प्रांत से होकर गुजर रहा एक ट्रक मोड़ पर पलटने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस ट्रक में मौजूद सभी लोग मध्य अमेरिकी देशों के प्रवासी थे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2021 10:06 AM IST

मेक्सिको सिटी। साउथ मेक्सिको के तुक्स्टला गुटिरेज शहर के पास प्रवासियों से भरे एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 53 लोगों की मौत हो गई। इस ट्रक में 100 से ज्यादा प्रवासी सवार थे। दुर्घटना में बाकी लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। 
ये हादसा उस वक्त हुआ जब दक्षिणी मेक्सिको के चियापास प्रांत से होकर गुजर रहा एक ट्रक मोड़ पर पलटने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस ट्रक में मौजूद सभी लोग मध्य अमेरिकी देशों के प्रवासी थे। अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 53 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई। 58 लोग घायल बताए जा रहे हैं।  घटनास्थल से जो तस्वीरें आ रही हैं उनमें फुटपाथ पीड़ित पड़े हैं। वैसे तो अमेरिका मेक्सिमो सीमा पर प्रवासियों को रोकता है लेकिन गंभीर दुर्घटनाओं में शामिल प्रवासियों को अस्थायी रूप से मेक्सिको में रहने की अनुमति दी जाती है।

मैक्सिको के रास्ते अमेरिका जाने की कोशिश करते हैं प्रवासी 
मध्य अमेरिकी देशों की गरीबी और हिंसा से भरे माहौल से निकलने के लिए प्रवासी मेक्सिको के रास्ते अमेरिकी सीमा पर पहुंचने की कोशिश करते हैं। मेक्सिको में मालवाहक ट्रकों के लिए दक्षिणी मेक्सिको में प्रवासी-तस्करी अभियानों में अक्सर ऐसे ही ट्रकों में भरकर लोग जाते हैं। 

Latest Videos

पीड़ित कहां थे, यह पुष्टि नहीं 
बताया जा रहा है पीड़ित मध्य अमेरिका के अप्रवासी थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लुइस मैनुअल मोरेनो, चियापास राज्य नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख मोरेनो ने बताया कि बचे हुए लोगों में से कुछ ने कहा कि वे पड़ोसी देश ग्वाटेमाला से थे। गौरतलब है कि मैक्सिकन अधिकारी प्रवासियों को अमेरिकी सीमा की ओर चलने से रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन प्रवासियों की आना लगातार जारी  रहता है। 

यह भी पढ़ें
2006 से अब तक दुनियाभर में विमान हादसों में 7 हजार से ज्यादा मौतें, खराब मौसम की वजह से सिर्फ 10% हादसे हुए
Bipin Rawat Death : हादसे से पहले पायलट की तरफ से नहीं आई कोई डिस्ट्रेस कॉल, यानी अचानक क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर!

अक्टूबर में उत्तरी सीमावर्ती राज्य तमाउलिपास में अधिकारियों ने 652 अमेरिकी प्रवासियों के काफिले रोके थे, जो अमेरिकी सीमा की ओर जा रहे थे।  

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma