
Mexico Plane Crash: मेक्सिको में सोमवार को एक दर्दनाक विमान हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। सैन माटेओ एटेंको इलाके में एक छोटा प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। सवाल यह है कि आखिर ऐसी नौबत क्यों आई कि विमान को बीच रास्ते में उतरने की कोशिश करनी पड़ी?
यह दुर्घटना टोलुका एयरपोर्ट से सिर्फ तीन मील (करीब 5 किलोमीटर) दूर एक इंडस्ट्रियल एरिया में हुई। यह इलाका मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और आग की ऊंची लपटें दूर से दिखाई देने लगीं।
जानकारी के मुताबिक, यह छोटा प्राइवेट जेट मेक्सिको के पैसिफिक तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरकर टोलुका की ओर जा रहा था। लेकिन उड़ान के दौरान किसी वजह से प्लेन को तकनीकी या अन्य समस्या का सामना करना पड़ा। इसी कारण पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन के कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज़ ने बताया कि पायलट ने विमान को सुरक्षित उतारने की कोशिश की, लेकिन हालात उसके काबू से बाहर हो गए।
हर्नांडेज़ के अनुसार, प्लेन ने जाहिर तौर पर एक फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश की थी। अगर यह लैंडिंग सफल हो जाती, तो शायद कई जिंदगियां बच सकती थीं। लेकिन दुर्भाग्य से, प्लेन पास ही मौजूद एक बिजनेस यूनिट की मेटल की छत से टकरा गया। इस टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं और आग की चपेट में आ गया।
सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनिज़ ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैल रही थी। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए करीब 130 लोगों को इलाके से सुरक्षित बाहर निकाला। इंडस्ट्रियल एरिया होने की वजह से आग और भी खतरनाक हो सकती थी, इसलिए एहतियातन पूरे इलाके को खाली कराया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, इस प्राइवेट जेट में 8 यात्री और 2 क्रू मेंबर, यानी कुल 10 लोग रजिस्टर्ड थे। लेकिन क्रैश के कई घंटे बाद तक सिर्फ 7 शव ही बरामद किए जा सके। यह सवाल अब भी बना हुआ है कि बाकी लोग कहां हैं। क्या वे आग में पूरी तरह जल गए या हादसे से पहले बाहर निकल पाए—इसकी जांच की जा रही है।
फिलहाल इस प्लेन क्रैश की जांच जारी है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसे की वजह तकनीकी खराबी, मौसम, या मानवीय गलती थी। मेक्सिको में यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि छोटे प्राइवेट विमानों की सुरक्षा कितनी मजबूत है और इमरजेंसी हालात में क्या सिस्टम पूरी तरह भरोसेमंद है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।