
PM Modi Jordan Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जॉर्डन पहुंचे, जहां सोमवार 15 दिसंबर को राजधानी अम्मान में उनका जमकर स्वागत किया गया। अम्मान के हुसैनिया पैलेस (महल) में किंग अब्दुल्ला ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता भी की। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए किंग अब्दुल्ला का आभार जताया। साथ ही कहा, आतंकवाद के खिलाफ भारत और जॉर्डन का नजरिया एक जैसा और बिल्कुल स्पष्ट है।
पीएम मोदी ने कहा, किंग अब्दुल्ला के नेतृत्व में जॉर्डन ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ पूरी मानवता को एक मजबूत और रणनीतिक संदेश दिया है। गाजा मुद्दे पर किंग अब्दुल्ला ने शुरू से ही बेहद एक्टिव और पॉजिटिव रोल निभाया है। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम होगी।
पीएम मोदी ने कहा, 2025 में भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं। यह उपलब्धि दोनों देशों को आगे भी नई ऊर्जा के साथ काम करने को प्रेरित करती रहेगी। पीएम मोदी ने आगे कहा, भारत और जॉर्डन व्यापार, उर्वरक, डिजिटल तकनीक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और लोगों के बीच आपसी संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे।
किंग अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के दौरे के दौरान हुए समझौतों पर खुशी जताते हुए कहा, इनसे दोनों देशों के बीच साझेदारी के नए रास्ते खुलेंगे। PM मोदी की यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच दशकों पुरानी दोस्ती, आपसी सम्मान और सार्थक सहयोग को दर्शाती है। बता दें कि मोदी की जॉर्डन यात्रा के दौरान किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के साथ हुई बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी शामिल हुए। बैठक में द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
भारत-जॉर्डन के बीच मंगलवार 16 दिसंबर को बिजनेस फोरम की बैठक होगी, जिसमें दोनों देशों के व्यापारी बिजनेस-टू-बिजनेस पार्टनरशिप और इन्वेस्टमेंट की संभावनाएं तलाशने पर बातचीत करेंगे। किंग अब्दुल्ला ने कहा, यह फोरम एक ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब व्यापार बढ़ाने, निवेश को प्रोत्साहित करने और दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते कायम करने की जरूरत है।
इससे पहले जॉर्डन की राजधानी अम्मान में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। मोदी ने कहा, अम्मान में भारतीय समुदाय से मिले गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हुआ। उनकी सच्ची भावनाएं, भारत की तरक्की पर उनका गर्व और उनके मजबूत सांस्कृतिक रिश्ते भारत और उसके प्रवासी भारतीयों के बीच गहरे संबंधों को दिखाते हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।