Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम

Published : Dec 15, 2025, 05:46 PM IST
Ahmed al Ahmed

सार

सिडनी बॉन्डी बीच शूटिंग में लोगों की जान बचाने वाले फल विक्रेता अहमद अल अहमद को यहूदी अरबपति बिल एकमैन ने GoFundMe कैम्पेन के तहत 99,999 डॉलर दान दिया है। इस कैंपेन में अब तक 3.3 लाख डॉलर से अधिक की रकम आ चुकी है।

Bondi Beach Mass Shooting Updates: सिडनी के बॉन्डी बीच पर त्योहार मना रहे यहूदियों पर दो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 16 लोगों की जान चली गई जबकि कई घायल हैं। इस हमले के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अहमद अल अहमद नाम का एक शख्स हमलावर से बंदूक छीनकर कई लोगों की जान बचाता है। अहमद को लोग रियल हीरो बता रहे हैं। अपनी जान पर खेल लोगों की जान बचाने वाले अहमद को यहूदी अरबपति विलियम एकमैन ने एक बड़ा डोनेशन दिया है।

यहूदी बिजनेसमैन ने डोनेट किए $99,999

बता दें कि 43 साल के अहमद सिडनी में एक फल की दुकान चलाते हैं। अहमद के GoFundMe पेज पर विलियम एकमैन जिन्हें बिल एकमैन के नाम से भी जाना जाता है ने $99,999 यानी (90.72 लाख रुपए) का डोनेशन दिया है। अहमद के परिवार ने न्यूज एजेंसियों को बताया कि घटना के दौरान हाथ और बांह में गोली लगने से घायल होने के बाद अहमद फिलहाल अस्पताल में हैं।

ऑस्ट्रेलिया में घर-घर मशहूर हुए अहमद अल अहमद

अहमद ने शूटर से हथियार छीनकर कई लोगों की जान बचाई। उनके इस काम की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया में घर-घर मशहूर हो गए हैं। यहां तक ​​कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस पर ध्यान दिया और उन्हें "बहादुर इंसान" बताया। 9.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति वाले यहूदी अरबपति बिल एकमैन ने भी फंडरेजर के बारे में जानने के बाद सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह बोंडी हीरो के लिए वेरिफाइड लिंक है। मुझे @gofundme ने बताया है कि फंड सीधे हीरो को ही दिए जाएंगे।" बता दें कि पेज पर सबसे बड़ा सिंगल डोनेशन $99,999 विलियम एकमैन के नाम से किया गया था।

GoFundMe कैंपेन ने अब तक $330,704 जुटाए

अहमद के नाम पर बनाए गए GoFundMe पेज में उनके कामों को और ज्यादा लोगों की जान बचाने में अहम बताया गया है। पेज पर लिखा है, "बॉन्डी त्रासदी के दौरान हमलावरों में से एक को निहत्था करने में मदद करने वाले हीरो के असाधारण कामों को देखने के बाद हमें लगा कि हमें कुछ करना चाहिए। खतरे की परवाह न करते हुए भी अहमद बेझिझक आगे बढ़े। उनका काम निस्वार्थ और वीरता वाला है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि दूसरों की जान बचाते समय उन्हें दो बार गोली लगी। बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस GoFundMe कैंपेन ने $330,704 जुटा लिए थे।

बोन्डी बीच गोलीबारी में 16 लोगों की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार शाम को बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई, जिसमें एक 10 साल की लड़की और एक बंदूकधारी भी शामिल है। इस हमले में दर्जनों अन्य लोग घायल हुए, जिनमें पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं, जो सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे। हमले में मारे गए या घायलों की उम्र 10 से 87 साल के बीच है। मारे गए लोगों में सिडनी के यहूदी समुदाय की लंबे समय से सेवा कर रहे रब्बी भी हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ऑस्ट्रेलिया के जिस बीच पर आतंकियों ने कहर बरपाया, एक्सपर्ट ने बताई उस जगह की कहानी
Sydney Terror Attack के बाद एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री से क्या कहा...