
Middle East tension escalated: मिडिल ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ रहा है। इजरायल द्वारा हमास चीफ और टॉप लीडर्स को ढेर किए जाने के बाद हिजबुल्लाह और हमास ने अपने नेताओं की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया है। हमास और हिजबुल्लाह नेताओं की हत्याओं के बाद गाजापट्टी युद्ध के दौरान मिडिल ईस्ट में स्थितियां गंभीर होती जा रही हैं। इस युद्ध में सीरिया, लेबनान, इराक और यमन में ईरान समर्थित समूह शामिल हो गए हैं। टेंशन को देखते हुए इंडिया ने अपने नागरिकों के लिए अलर्ट एडवाइजरी जारी की है।
दरअसल, मंगलवार को इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया। पिछले सप्ताह गोलान हाइट्स पर खतरनाक रॉकेट हमले का यह जवाब माना जा रहा है। शुकर की हत्या के पहले ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हनीयाह की हत्या कर दी गई थी। पिछले महीने लेबनान में हिजबुल्लाह कमांडर फौआद शुकर की स्ट्राइक कर हत्या कर दी गई थी। दोनों ग्रुप्स के कमांडर्स और नेताओं को टारगेट किए जाने के बाद क्षेत्रीय तनाव बढ़ता जा रहा है। ईरान के सुप्रीम कमांडर ने भी इजरायल पर सीधे हमले का ऐलान किया है। हालांकि, इजरायल ने भी चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि शुकर की हत्या पिछले सप्ताह गोलान हाइट्स पर घातक रॉकेट हमले की प्रतिक्रिया थी। अपने विरोधियों को चेतावनी दी कि उन्हें किसी भी आक्रामकता के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
इंडिया सहित अन्य देशों ने जारी की एडवाइजरी
मिडिल ईस्ट के तनाव को देखते हुए दुनिया के देश अपने नागरिकों को लेकर चिंतित हैं। भारत सहित तमाम देशों ने अपने नागरिकों को अलर्ट रहने और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। इजरायल में रह रहे भारतीयों को बेरूत के भारतीय दूतावास ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक कोई भी इंडियन लेबनान की यात्रा न करे। साथ ही कहा कि अगर कोई लेबनान में है तो वह बिना देर किए देश छोड़ दे।
एयर इंडिया ने 8 अगस्त तक फ्लाइट कर दी कैंसिल
एयर इंडिया ने शुक्रवार को तेल अवीव से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दी है। 8 अगस्त तक सभी फ्लाइट्स सस्पेंड रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
पहले मुर्गी आई या अंडा? जवाब नहीं दिया तो चाकू घोंपकर मार डाला
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।