मिडिल ईस्ट में बढ़ी टकराहट: भारतीयों को लेबनान छोड़ने का आदेश

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने के बाद लेबनान व अन्य प्रभावित देशों में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इंडियन्स को लेबनान छोड़ने का आदेश दिया गया है।

 

Middle East tension escalated: मिडिल ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ रहा है। इजरायल द्वारा हमास चीफ और टॉप लीडर्स को ढेर किए जाने के बाद हिजबुल्लाह और हमास ने अपने नेताओं की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया है। हमास और हिजबुल्लाह नेताओं की हत्याओं के बाद गाजापट्टी युद्ध के दौरान मिडिल ईस्ट में स्थितियां गंभीर होती जा रही हैं। इस युद्ध में सीरिया, लेबनान, इराक और यमन में ईरान समर्थित समूह शामिल हो गए हैं। टेंशन को देखते हुए इंडिया ने अपने नागरिकों के लिए अलर्ट एडवाइजरी जारी की है।

दरअसल, मंगलवार को इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया। पिछले सप्ताह गोलान हाइट्स पर खतरनाक रॉकेट हमले का यह जवाब माना जा रहा है। शुकर की हत्या के पहले ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हनीयाह की हत्या कर दी गई थी। पिछले महीने लेबनान में हिजबुल्लाह कमांडर फौआद शुकर की स्ट्राइक कर हत्या कर दी गई थी। दोनों ग्रुप्स के कमांडर्स और नेताओं को टारगेट किए जाने के बाद क्षेत्रीय तनाव बढ़ता जा रहा है। ईरान के सुप्रीम कमांडर ने भी इजरायल पर सीधे हमले का ऐलान किया है। हालांकि, इजरायल ने भी चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि शुकर की हत्या पिछले सप्ताह गोलान हाइट्स पर घातक रॉकेट हमले की प्रतिक्रिया थी। अपने विरोधियों को चेतावनी दी कि उन्हें किसी भी आक्रामकता के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Latest Videos

इंडिया सहित अन्य देशों ने जारी की एडवाइजरी

मिडिल ईस्ट के तनाव को देखते हुए दुनिया के देश अपने नागरिकों को लेकर चिंतित हैं। भारत सहित तमाम देशों ने अपने नागरिकों को अलर्ट रहने और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। इजरायल में रह रहे भारतीयों को बेरूत के भारतीय दूतावास ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक कोई भी इंडियन लेबनान की यात्रा न करे। साथ ही कहा कि अगर कोई लेबनान में है तो वह बिना देर किए देश छोड़ दे।

एयर इंडिया ने 8 अगस्त तक फ्लाइट कर दी कैंसिल

एयर इंडिया ने शुक्रवार को तेल अवीव से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दी है। 8 अगस्त तक सभी फ्लाइट्स सस्पेंड रहेंगे।

यह भी पढ़ें:

पहले मुर्गी आई या अंडा? जवाब नहीं दिया तो चाकू घोंपकर मार डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका