यूं ही नहीं खौफ खाता है ईरान, मध्य पूर्व में तैनात हैं अमेरिका के ये खास हथियार

Published : Oct 05, 2024, 08:59 AM ISTUpdated : Oct 05, 2024, 10:00 AM IST
US Fighter Jet

सार

इजरायल और हमास के बीच युद्ध के बाद अमेरिका ने मध्य पूर्व में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है, जिसमें विमान वाहक पोत और उन्नत लड़ाकू जेट शामिल हैं। इस क्षेत्र में अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य ठिकाने और तैनात प्रमुख विमानों के बारे में जानें।

वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद अमेरिका ने मध्य पूर्व में अपनी सैन्य स्थिति को लगातार मजबूत किया है। इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ा हुआ है। ईरान ने इजरायल पर मिसाइल अटैक किया है। दुनिया की नजर अब इस बात पर है कि इजरायल किस तरह जवाब देता है।

ईरान को इजरायल के खिलाफ जंग शुरू करने में सबसे अधिक डर अमेरिका से लग रहा है। इसकी बड़ी वजह क्षेत्र में अमेरिका की भारी सैन्य मौजूदगी है। अगर जंग छिड़ गई तो अमेरिकी सेना को इजरायल की मदद करेगी। इस क्षेत्र में अमेरिका ने विमान वाहक पोत, पनडुब्बी से लेकर कई युद्धपोत तैनात कर रखे हैं। ईरान के आसपास अमेरिकी सेना के अड्डे हैं। F-22, F-35 से लेकर F15E तक अमेरिका ने इस क्षेत्र में अपने सबसे ताकतवर हथियारों को तैनात कर रखा है। यूएस नेवी ने यहां यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप तैनात किया है।

कैरियर स्ट्राइक ग्रुप: यूएसएस अब्राहम लिंकन

कैरियर स्ट्राइक ग्रुप अमेरिकी नौसेना के युद्धपोतों का समूह है। इसमें एक एयरक्राफ्ट कैरियर और उसके साथ कई युद्धपोत और पनडुब्बियां होती हैं। स्ट्राइक ग्रुप में हजारों नौ सैनिक भी शामिल हैं। यूएसएस अब्राहम लिंकन विमान वाहक पोत है। इसपर एयरक्राफ्ट के आठ स्क्वाड्रन तैनात हैं। इसपर एक-एक एयरबोर्न कमांड एंड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक अटैक, मरीन फाइटर अटैक, हेलीकॉप्टर मैरीटाइम स्ट्राइक और हेलीकॉप्टर सी कॉम्बैट स्क्वाड्रन है।

मरीन फाइटर अटैक स्क्वाड्रन में पांचवीं पीढ़ी के F-35 लाइटनिंग II विमान हैं। इसके साथ ही तीन स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन है। इसमें F/A-18 सुपर हॉर्नेट विमान हैं। इसके साथ ही 4 गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर (USS Stockdale, USS Bulkeley, USS Arleigh Burke, USS Cole), लिट्टोरल कॉम्बैट शिप (USS Indianapolis), एम्फीबियस असाल्ट शिप (USS Wasp) और अन्य जहाज व पनडुब्बी रहते हैं।

मध्य पूर्व में अमेरिकी एयर फोर्स के ठिकाने

मध्य पूर्व में लगभग 40,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना के अड्डे हैं। कतर में मध्य पूर्व में सबसे बड़ा अमेरिकी सैन्य अड्डा है। बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात में भी अमेरिकी ठिकाने हैं। अफ्रीकी देश जिबूती में भी यूएस एयर फोर्स का बेस है। कुवैत में भी अमेरिकी सेना का अड्डा है।

  • मध्य पूर्व में अमेरिकी एयर फोर्स के विमान
  • A-10- यह विमान जमीन पर भारी बमबारी के काम आता है।
  • F-16- एक इंजन वाला यह मल्टीरोल फाइटर जेट है।
  • F-15E- यह लड़ाकू विमान हवा में दूसरे लड़ाकू विमानों से लड़ने के लिए बना है। इसे अब तक जंग में हार नहीं मिली है।
  • F-22- अमेरिका का सबसे ताकतवर फाइटर जेट है। यह पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ प्लेन है।
  • KC-135- इसका इस्तेमाल हवा में उड़ते हुए दूसरे विमानों में इंधन भरना है।
  • C-17- इसका इस्तेमाल सैनिकों और सामान को ढोने में होता है।
  • C-130J- इस विमान का इस्तेमाल सैनिकों और सामान को ढोने में होता है।
  • MQ-9- यह ड्रोन है। जासूसी और हमला दोनों काम आता है।
  • E-11A- यह लड़ाई के दौरान संचार की सुविधा देता है।
  • HH-60W- यह हेलीकॉप्टर है।

यह भी पढ़ें- हाथ में बंदूक थाम हजारों की भीड़ से खामेनेई का वादा, इजरायल को खत्म कर देंगे

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Terror Attack के बाद एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री से क्या कहा...
बिना पूछे बीवी ने बेचा प्लॉट-भाई की शादी में उड़ाए पैसे...गुस्साए DSP पति ने कर डाले 2 मर्डर