Minneapolis School Shooting: अमेरिकी स्कूल में चली गोली, 2 बच्चों की मौत, हमलावर ने खुद को उड़ाया

Published : Aug 27, 2025, 11:22 PM IST
Minneapolis school shooting

सार

Minnesota School Shooting: मिनियापोलिस के एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में 3 लोगों की मौत, 17 घायल। हमलावर ने तीन हथियारों से स्कूल की खिड़कियों से गोलीबारी की और बाद में खुद को मार लिया। घायल बच्चों का इलाज जारी है। 

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस स्थित एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में बुधवार को गोलीबारी हुई। इसके चलते तीन लोगों की मौत हुई और 17 घायल हो गए। मरने वालों में दो बच्चे और एक हमलावर है। गोलीबारी के बाद गनमैन ने चर्च के पीछे जाकर अपनी जान ले ली। 8 और 10 साल के दो बच्चे इस घटना में मारे गए हैं। रॉयटर्स ने मिनियापोलिस पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ'हारा के हवाले से बताया, "घायल बच्चों में से दो की हालत गंभीर है। 9 अन्य का स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।"

राइफल, शॉर्टगन और पिस्टल

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर राइफल, शॉर्टगन और पिस्टल लेकर आया था। गोलीबारी में उसने तीनों हथियारों का इस्तेमाल किया। उसने स्कूल चर्च की खिड़कियों से गोलीबारी की।

कैथोलिक स्कूल शुरू होने के दो दिन बाद हुआ हमला

यह घटना 395 छात्रों वाले एक प्राइवेट प्राइमरी स्कूल एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल के शुरू होने के दो दिन बाद हुआ। स्थानीय पुलिस ने इसे "निर्दोष बच्चों के विरुद्ध जानबूझकर की गई हिंसा" बताया है। गोलीबारी के बाद स्कूल खाली करा लिया गया। छात्रों और उनके परिवारों को स्कूल परिसर में "पुनर्मिलन क्षेत्र" में भेज दिया गया, ताकि वे खतरे से बाहर रहें।

इससे पहले, मिनियापोलिस के बाल चिकित्सा ट्रॉमा अस्पताल, चिल्ड्रन्स मिनेसोटा के अधिकारियों ने बताया कि कम से कम पांच बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिनेसोटा के सबसे बड़े आपातकालीन विभाग, हेनेपिन हेल्थकेयर ने भी गोलीबारी में घायल हुए मरीजों की देखभाल करने की बात कही है।

गवर्नर टिम वाल्ज बोले- बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं

गवर्नर टिम वाल्ज ने X पर पोस्ट किया, "मुझे एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी की जानकारी दी गई है। जैसे-जैसे हमें और जानकारी मिलेगी, मैं अपडेट देता रहूंगा। बीसीए और स्टेट पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। मैं उन बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिनके स्कूल का पहला सप्ताह इस भयावह हिंसा की घटना से प्रभावित हुआ।"

यह भी पढ़ें- 50% टैरिफ लागू होने के बाद ट्रंप के सहयोगी ने कहा- हम भारत के साथ मिलकर काम करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोलीबारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एफबीआई घटनास्थल पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस स्थिति पर नजर रखे हुए है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह