Minneapolis School Shooting: "भारत को परमाणु से उड़ा दो, ट्रंप को मार दो..." मिनियापोलिस हमलावर के हथियारों पर मिले डरावने संदेश

Published : Aug 28, 2025, 11:46 AM IST
Minneapolis School Shooting

सार

Minneapolis School Shooting: 23 साल के रॉबिन वेस्टमैन ने मिनियापोलिस के एनन्यूनसिएशन कैथोलिक चर्च में फायरिंग कर दो बच्चों की हत्या कर दी। हमलावर वेस्टमैन इस स्कूल का छात्र भी रह चुका है।

Minneapolis School Shooting: अमेरिका के मिनियापोलिस में 27 जुलाई की सुबह 23 साल के रॉबिन वेस्टमैन ने एक कैथोलिक चर्च में गोलीबारी की गई थी। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह घटना सुबह लगभग 8:30 बजे एनन्यूनसिएशन कैथोलिक चर्च में हुई। इस चर्च में प्री-केनडरगार्टन से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल भी है।

हथियारों पर लिखे थे कई विवादित संदेश

हमलावर के हथियारों पर कई विवादित संदेश लिखे हुए थे। इनमें "माशाअल्लाह", "इजराइल को गिरना चाहिए", "जन्म लिया गंदगी के लिए, पोंछने के लिए मजबूर", "6 मिलियन काफी नहीं था" और "डोनाल्ड ट्रंप को मारो" जैसे संदेश शामिल थे। हथियारों की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि हमलावर पर भारत-विरोधी और यहूदी-विरोधी इस्लामिक प्रचार का असर था। उन्होंने आगे कहा, "ऐसा व्यक्ति इहलान ओमर के जिले में रहकर कैथोलिकों पर हमला करे, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है।"हालांकि, पुलिस ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है। वहीं, कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर यह भी दावा किया गया कि वेस्टमैन के हथियारों और मैगजीन पर कई संदेश लिखे हुए थे।

 

 

 

हमले के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं

मिनियापोलिस में हुए चर्च हमले के बाद एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने कहा कि एजेंसी इस मामले की जांच घरेलू आतंकवाद और कैथोलिकों को निशाना बनाने वाले अपराध के रूप में कर रही है। हमले के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। जांच में पता चला है कि हमलावर रॉबिन वेस्टमैन के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उसकी डायरी की वीडियो भी मिली हैं। इन वीडियो में बच्चों की हत्या के बारे में लिखा है और चर्च के सैंक्चुअरी का एक फोटो भी दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, वीडियो में हथियार, गोलियां और विस्फोटक उपकरण भी दिख रहे हैं।


यह भी पढ़ें: Minneapolis School Shooting: अमेरिकी स्कूल में चली गोली, 2 बच्चों की मौत, हमलावर ने खुद को उड़ाया

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?