पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में बेरहमी से हत्या, भीड़ ने शख्स को लाठी-डंडों से पीटा, PTI की रैली में हुई घटना

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की एक रैली में ईशनिंदा का आरोप में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।  

पेशावर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (former Pakistan prime minister) इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी की एक रैली में ईशनिंदा (Blasphemy ) का आरोप में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ईशनिंदा पाकिस्तान में एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है, जहां अप्रमाणित आरोपों के बाद भीड़ भड़क जाती है और हिंसा हो करने लगती है।

लिंचिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है, जिसमें पुलिस उन्मादी भीड़ को रोकने की व्यर्थ कोशिश करती दिख रही है। यह घटना शनिवार को अफगानिस्तान की सीमा से सटे देश के अति-रूढ़िवादी उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa ) प्रांत के मरदान शहर (Mardan city ) के सांवल धेर इलाके में हुई।

Latest Videos

पुलिस ने कहा कि निगार आलम (Nigar Alam) नामक एक व्यक्ति को इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली में समापन प्रार्थना करने के लिए कहा गया था। इस दौरान भीड़ ने उनकी टिप्पणियों पर नाराजगी जताई।

लोगों ने लाठी-डंडो से की पिटाई

पुलिस ने कहा कि वह घटनास्थल से भागने में सफल रहा, लेकिन भीड़ ने उसे एक रिश्तेदार के घर से ढूंढ निकाला। मामले में जिला पुलिस प्रमुख नजीब-उर-रहमान ने कहा, "लोगों का एक समूह घर की दीवार पर चढ़ गया, अंदर घुस गया और उसे लाठी और डंडों से पीट-पीट कर मार डाला।"

घटना के वक्त इमरान खान रैली में नहीं थे मौजूद

उन्होंने बताया कि भीड़ इतनी उत्तेजित थी कि पुलिस के लिए शव को बरामद करना भी बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया था। एक अन्य स्थानीय पुलिस अधिकारी, उमैर खान ने घटना की पुष्टि की। बता दें कि घटना के वक्त पीटीआई नेता इमरान खान रैली में मौजूद नहीं थे और पार्टी के अधिकारियों ने इस घटना पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

गौरतलब है कि सेंटर फॉर सोशल जस्टिस के अनुसार देश में 1987 के बाद से अब तक 2,000 से अधिक लोगों पर ईशनिंदा का आरोप लगा है और इसी तरह के आरोपों के लिए कम से कम 88 लोगों को भीड़ द्वारा मार डाला गया है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने लांघी FATF की रेडलाइन, जैश-ए-मोहम्मद ने पेशावर में जिहाद के लिए खुलेआम मांगा फंड

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल