बर्गर किंग में काम करने वाला 54 साल का एक कर्मचारी जल्दी ही करोड़पति बनने वाला है। जानकारी के मुताबिक रिटायर होने के बाद उन्हें 3 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।
वॉशिंगटन: अमेरिका की बर्गर किंग (Burger King) कंपनी में काम करने वाला एक कर्मचारी काम के प्रति अपने समर्पण के कारण जल्द ही करोड़पति बनने वाला है। लास वेगास के रहने वाले केविन फोर्ड (Kevin Ford) ने पिछले 27 सालों में एक दिन का भी ब्रेक नहीं लिया है। हालांकि, अब उनकी अपनी मेहनत का फल भी मिलने वाला है और वह जल्द ही करोड़पति बनने वाले हैं।
दरअसल, केविन को करोड़पति बनाने में उसके ग्राहकों और सोशल मीडिया यूजर्स का बहुत बड़ा हाथ है जो उसकी सर्विस से बेहद खुश हैं। लोग 27 सालों में एक दिन का भी ब्रेक नहीं लेने वाले केविन के काम के प्रति समर्पण के भाव से प्रभावित हैं। लोग काम के प्रति उनकी इसी निष्ठा को देखते हुए उन्हें सम्मानित करना चाहते हैं।
पैसा जुटाने के लिए चालाया कैंपेन
जानकारी के मुताबिक, रिटायर होने के बाद उन्हें 3 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। यह सारा पैसा क्राउड फंडिंग के जरिए जुटाया गया है। इसके लिए एक गोफंड मी (Go Fund ME) कैंपेन शुरू किया गया था। जिसके जरिए लोगों ने उनके लिए डोनेशन दिया। हैरान करने वाली बात यह कि डोनेशन देने वालों में डेविड स्पेड (David sped) जैसे सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं। यह फंड रेजिंग कैंपेन उनकी बेटी ने शुरू किया था, जो चाहती थीं कि वह टेक्सास में अपने नाती-पोतों से मिलें।
पिछले साल सहकर्मियों ने केविन को दिया था तोहफा
इससे पहले पिछले साल भी इंस्टाग्राम पर केविन का ही एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसके लिए उनके ऑफिस के सहकर्मियों ने उन्हें तोहफा दिया था। उसके बाद से ही गोफंड मी कैंपेन को भी शुरू हुआ। बता दें कि जब उन्हें काम करते हुए 25 साल पूरे हुए थे, तब उन्हें तोहफे के तौर पर कुछ भी नहीं मिला था। हालांकि, अब लोगों से मिलने वाले तोहफे से वह बेहद खुश हैं।