OMG इतनी नफरत: PAK में गणेश मंदिर पर कट्टरपंथियों के हमले का वीडियो FB पर LIVE, हर तरफ थू-थू

पाकिस्तान के रहीम यार खार में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा एक गणेश मंदिर को तोड़ने की घटना ने पाकिस्तान की थू-थू करा दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
 

नई दिल्ली. पाकिस्तान के लाहौर से करीब 590 किमी दूर स्थित रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में भीड़ द्वारा एक गणेश मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से आक्रोश है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ अभियान छिड़ गया है। घटना बुधवार की है। इस मामले में भारत अपनी आपत्ति जता चुका है। इस मामले में अब भोंग शरीफ पुलिस ने करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग 6 धाराओं में FIR दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने इस मामले को स्वत: संज्ञान में लिया है।

फेसबुक पर live किया था वीडियो
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (Punjab prant) में मुस्लिम कट्टरपंथियों की एक भीड़ ने 4 अगस्त की देर रात में हिंदू मंदिर (Hindu Mandir) पर हमला बोल दिया था। भीड़ ने मंदिर में लगी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी तहस-नहस कर डाला था। इस घटना का आरोपियों ने फेसबुक पर वीडियो भी LIVE किया था। इसके बाद भारत में सोशल मीडिया पर इस घटना का जबर्दस्त विरोध किया जा रहा है। पहले पढ़िए कुछ कमेंट्स...

Latest Videos

pic.twitter.com/grLlT582XL

Omg इतनी नफरत...1000 हिंदूओं को भी नहीं रख सकते ये लोग 10 करोड़ वाले राज्य में।

उस देश से क्या उम्मीद की जाए, जो महमूद गजनवी को अपना देवता मानता हो।

जिन्ना के सपनों की दुनिया?

जो लोग तालिबान का समर्थन करते हों और मदरसा वाले जेहाद करते हो, वो क्या अच्छा करेंगे, लानत इन सब पर।

एक नासमझ बच्चे की सजा के एवज में धर्म पर निकाली नफरत
पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया हाउस Dawn में छपी खबर के अनुसार, एक 9 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त हिंदू लड़के ने कथिततौर पर एक मदरसे में टॉयलेट कर कर दी थी। इसके बाद भोंग शहर से करीब 60 किमी दूर मंदिर पर भीड़ ने हमला बोल दिया। घटना के बाद डिप्टी कमिश्नर (district administration) डॉ. खुरम शहजाद और जिला पुलिस अधिकारी सरफराज ने शहर का दौर किया। पुलिस ने दारुल उलूम अरब तालीमुल कुरान(मदरसा) के मौलवी हाफिज मुहम्मद इब्राहिम की शिकायत पर लड़के खिलाफ 24 जुलाई को FIR दर्ज कर ली थी।

हिंदू बुजुर्गों ने माफी मांगी थी
बच्चे की नासमझी को लेकर हिंदू बुजुर्गों ने मदरसा प्रशासन से माफी मांग ली थी। कहा गया कि बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। लेकिन निचली अदालत( lower court) ने बच्चे को जमानत दे दी, तब कुछ लोगों ने कस्बे की जनता को उकसाया। इसके बाद विरोधस्वरूप पूरा बाजार बंद करा दिया गया। बता दें कि भोंग शहर सिंधु नदी और सिंध-पंजाब सीमा पर बसा एक छोटा-सा कस्बा है। यहां सोने के कई व्यापारी रहते हैं, जो मूल रूप से घोटकी और डेहरकी(सिंध) के रहने वाले हैं।

विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, पाकिस्तानी राजनयिक तलब
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता पर निरंतर हमलों को लेकर अपनी गंभीर चिंता जताई है। पाकिस्तान के राजनयिक को इससे अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को गुरुवार दोपहर तलब किया गया। पाकिस्तान में हुई इस निंदनीय घटना को लेकर अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता एवं उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों पर अपनी गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। 

यह भी पढ़ें
11 साल के लड़के की जीभ पर रख दी जलती हुई रॉड, क्रूरता की ये कहानी सुन पुलिसवाले भी रह गए दंग
कंगाल पाकिस्तान हरकतों से नहीं आ रहा बाज: पड़ोसी देशों में अशांति फैलाने के लिए हथियार की कर रहा खरीदी
भैंस और गाड़ियां बेचने के बाद अब इमरान अपना घर किराए पर देंगे, जानें क्या पाकिस्तान हो चुका है कंगाल?
#afganistan: पिता से दुश्मनी निकालने तालिबानी लड़ाकों ने 100 कोड़े मारकर मासूम की पीठ कर दी छलनी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun