मोहम्मद मोखबर बनाए गए ईरान के एक्टिंग प्रेसिडेंट, रायसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत के बाद लिया गया निर्णय

Published : May 20, 2024, 03:10 PM ISTUpdated : May 20, 2024, 03:42 PM IST
mohammad mokhber.j

सार

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत के बाद मोहम्मद मोखबर को एक्टिंग प्रेसिंडेंट बनाया गया है।   

वर्ल्ड न्यूज। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। पहाड़ी इलाके में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसके बाद मोहम्मद मोखबर को एक्टिंग प्रेसिंडेंट नियुक्त किया गया है। वहीं राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की असमय मौत से देश में गहरा शोक व्याप्त है। मोहम्मद मोखबर ईरान के पहले वाइस प्रेसिडेंट भी अपॉइंट हुए हैं। 

राष्ट्रपति रायसी की मौत की पुष्टि के बाद इमरजेंसी बैठक
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना के बाद से टीमें सर्च अभियान में लगी थीं लेकिन राष्ट्रपति के लापता होने के कारण उनकी मौत की पुष्टि नहीं हो पा रही थी। बाद में प्रशासन की ओर से रायसी की मौत की सूचना के साथ ही ईरान में प्रमुख नेताओं के आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में राष्ट्रपति रायसी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही राष्ट्रपति का कार्यभार कौन संभालेगा इस पर भी चर्चा की गई। 

पढ़ें ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी समेत विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

मोखबर को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाने का निर्णय
मोहम्मद मोखबर इस बार देश के पहले वाइस प्रेसिडेंट अपाइंट किए गए थे। रात में रायसी के हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद राष्ट्रपति के पद की जिम्मेदारी भी किसी को निभानी थी। ऐसे में आपात बैठक में वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद मोखबर को ही कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में चुना गया। ईरान में 2025 में राष्ट्रपति चुनाव आयोजित है लेकिन इससे पहले ही हादसा हो गया। 

50 दिन के अंदर होना है प्रेसिडेंशियल इलेक्शन
ईरान के संविधान के अनुसार यदि अचानक राष्ट्रपति की मृत्यु हो जाती है तो वाइस प्रेसिडेंट को राष्ट्रपति के सारे दायित्व निभाने होते हैं। इसके लिए लिए उप राष्ट्रपति को सभी सुप्रीम पावर होती है जैसा कि राष्ट्रपति के पास होती हैं। वाइस प्रसिडेंट को ही एक्टिंग प्रसिडेंट नियक्त किया जाता है। एक्टिंग प्रेसिडेंट के राष्ट्रपति की तरह निर्णय लेने में सक्षम होता है। एक्टिंग प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी होती है कि वह 50 दिन के अंदर इलेक्शन डिक्लेयर कर नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव आयोजित करे। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?