गली में पड़ी थी इस हाल में 20 लाशें, तबाह हो चुके शहर में लाशों की कहानी जानकर कोई भी हो जाएगा शाक्ड

यूक्रेन में रूसी सेना अब कब्जे वाले शहरों को छोड़ना शुरू कर दी हैं। कीव के पास स्थित बुचा शहर को भी रूसी सेना ने मुक्त कर दिया है। तबाह हो चुके इस शहर की एक गली में पहुंचने पर सड़कों पर पड़ी 20 लाशों की कहानी जानकर हर कोई शाक्ड हो गया। 

बुचा। यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) के करीबी शहर बुचा (Bucha) को रूसी सेना (Russian Troops) ने कब्जा मुक्त कर दिया है। रूसी सेना से अब यूक्रेन की सेना ने अपनी निगरानी में इस शहर को रखा है। यूक्रेनी सेना के कब्जे में आने के बाद इस शहर की एक गली में रोड़ पर ही करीब 20 लाशें पड़ी थी। इतनी संख्या में एक ही जगह लाशों को देखकर हर कोई हैरान है। एएफपी के अनुसार पुरुष शवों के हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे। कुछ के शरीर पर गंभीर चोट के भी निशान देखे गए हैं। 

कहां मिली लाशें?

Latest Videos

राजधानी कीव के उत्तर-पश्चिम में उपनगरीय शहर बुचा में आवासीय सड़क से कई सौ मीटर (गज) की दूरी पर लाशें बिखरी हुई थीं। मौत का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं था, हालांकि कम से कम एक व्यक्ति के सिर में बड़ा घाव था। बुका की एक गली में मिली 20 लाशों में से सोलह या तो फुटपाथ पर पड़ी थीं या किनारे पर। तीन सड़क के बीच में फैले हुए थे और दूसरा एक घर के आंगन में पड़ा था। एक खुला यूक्रेनी पासपोर्ट एक व्यक्ति के बगल में जमीन पर पड़ा था, जिसके हाथ उसकी पीठ के पीछे सफेद कपड़े के टुकड़े से बंधे थे। सभी ने सिविलियन कपड़े पहने हुए थे - विंटर कोट, जैकेट या ट्रैकसूट टॉप, जींस या जॉगिंग बॉटम्स, और ट्रेनर्स या बूट्स। उनमें से दो साइकिल के पास लेटे हुए थे जबकि दूसरा एक कार के बगल में था। मृत लोगों के चेहरे की त्वचा पर पीले रंग का वैक्स जैसी चीज देखा गया। 

कीव पर कब्जा की कोशिश में आसपास के शहरों पर कब्जा

दरअसल, रूसी सेना ने कीव को घेरने की कोशिश में आसपास के शहरों पर कब्जा कर लिया था। लेकिन हाल के दिनों में रूसी सेना वापसी कर रही है और शहरों को कब्जा मुक्त कर रही है। यूक्रेन ने बताया कि कीव के निकट का शहर बुचा को भी रूसी सेना ने कब्जा मुक्त कर दिया है। हालांकि, कब्जा मुक्त होने के बाद शहर में हर ओर विरानी है। शहर पूरी तरह से तबाह हो चुका है। हर ओर बड़ी इमारतों, अपार्टमेंट्स, घरों की बजाय मलबे दिख रहे हैं। युद्ध ने इस शहर को तबाह कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: 

दक्षिण कोरिया, भारत और बरखा दत्त...पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते इमरान खान ने किया कई बड़ी बातों का जिक्र

राष्ट्र को संबोधित करते भावुक हुए इमरान, बोले-जिस पाकिस्तान की तरक्की लोग देखने आते थे, उसकी बर्बादी भी देखी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश