Pakistan: 500 से अधिक महिलाओं की तलाश कर रही पंजाब पुलिस, जानिए क्या है मामला?

पाकिस्तान में पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि 9 मई की हिंसा से जुड़े लगभग 138 मामलों में पुलिस वर्तमान में 500 से अधिक महिलाओं की तलाश कर रही है।

Danish Musheer | Published : May 20, 2023 9:31 AM IST / Updated: May 20 2023, 03:02 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सियासी ऊथल-पुथल जारी है। हाल ही देश भर में हुई तोड़फो़ड़ और आगजनी के बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां हो रही हैं। इस बीच पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि 9 मई की हिंसा से जुड़े लगभग 138 मामलों में पुलिस वर्तमान में 500 से अधिक महिलाओं की तलाश कर रही है।

नकवी ने एक बयान में इस बात पर जोर दिया कि पुरुष अधिकारियों को महिलाओं को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से महिला कांस्टेबलों की सहायता से महिलाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।

Latest Videos

कोर्ट ने पीटीआई के कार्यकर्ताओं को रिहा करने का आदेश दिया

नकवी ने किसी भी कीमत पर आर्मी इन्स्टॉलेशन में तोड़फोड़ करने वालों को पकड़ने की जरूरत पर जोर दिया। बता दें कि उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब लाहौर हाई कोर्ट ने पीटीआई के कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है।

बता दें शनिवार को कोर्ट ने पंजाब से हिरासत में लिए गए PTI के 123 कार्यकर्ताओं को रिहा करने का दिया आदेश है। इन सभी को 9 मई को हुई हिंसा में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पीटीआई नेता ने रिहाई के लिए दायर की थी याचिका

कोर्ट ने अपने आदेश में सरकार को बिना देरी किए पीटीआई कार्यकर्ता को रिहा करने को कहा है। बता दें कि न्यायमूर्ति अनवारुल हक ने पीटीआई नेता फारुख हबीब द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान आदेश जारी किए। उन्होंने हिरासत में लिए गए पार्टी कार्यकर्ताओं की रिहाई को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई थी हिंसा

बता दें कि बीते 9 मई को पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से इमरान खान गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद देशभर में पीटीआई समर्थकों और कार्यकर्तओं ने विरोध प्रदर्शन किए। इस दौरान कई शहरों में हिंसा और आगजनी भी हुई।

यह भी पढ़ें- लाहौर हाई कोर्ट से PTI को बड़ी राहत, रिहा होंगे हिरासत में लिए गए पार्टी के कार्यकर्ता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts