SDF के सैन्य अभियान के आगे इस्लामिक स्टेट के छूटे पसीने, मौत के डर से 550 से अधिक आतंकवादियों ने किया सरेंडर

सीरिया में ग्वेरान जेल पर हमले के बाद सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज(SDF) के एक्शन के आगे इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े 550 आतंकवादियों ने सरेंडर कर दिया है। SDF ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। सरेंडर करने वाले लड़ाकों में 250 ने मंगलवार को सरेंडर किया।

दमिश्क(Damascus). सीरिया में इस्लामिक स्टेट(IS) और कुर्द सेना के बीच पिछले कई दिनों से जारी खूनी संघर्ष के बाद इस्लामिक(ISIS) स्टेट से जुड़े 550 आतंकवादियों ने सरेंडर कर दिया है। सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज(SDF) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। इन लड़ाकों में 250 ने मंगलवार को सरेंडर किया। बता दें कि इस लड़ाई में हजारों लोग अपना घर-बार छोड़कर पलायन करने को विवश हुए हैं। यह खूनी संघर्ष 20 जनवरी से तब शुरू हुआ, जब ISIS के 100 से अधिक लड़ाकों ने अपने साथी आतंकवादियों को छुड़ाने हल-हसाका शहर की ग्वेरान जेल पर हमला किया था। आतंकियों के करीब 3 साल पहले क्षेत्र में अपने अंतिम गढ़ को गंवाने के बाद यह सबसे बड़ा हमला था। हाल के कुछ महीने में IS का स्लीपर सेल इराक और सीरिया में एक्टिव हो गया है। जेल पर हुए हमले में मरने वालों में एक लेफ्टिनेंट सहित 10 सैनिक भी शामिल हैं।

छापेमारी में पकड़े गए 300 से अधिक लड़ाके
जेल पर हमले के बाद SDF ने छापामार कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके बाद एक इमारत में छुपे IS से जुड़े करीब 300 लड़ाकों को पकड़ लिया। SDF ने बताया कि IS विद्रोहियों से जेल कर्मचारियों को छुड़ाने यह सैन्य अभियान चलाया गया था। इसके बाद मंगलवार को 23 जेल कर्मचारियों को मुक्त करा लिया गया। SDF के आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा लड़ाई के दौरान 27 SDF के जवान और 175 आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं, 27 नागरिकों की भी जान गई।

Latest Videos

बर्बाद हो गया सीरिया
अरब क्रांति के बाद मार्च, 2011 में सीरिया के दक्षिणी शहर दाराआ में भी लोकतंत्र के समर्थन में आंदोलन शुरू हुए थे। इसके बाद तानाशाह बशर अल असाद ने विरोधियों को कुचलना शुरू किया। 2012 में सीरिया में गृहयुद्ध चरम पर पहुंच गया। अब यह देश बर्बाद हो चुका है। सीरिया को रूस और अमेरिका की प्रतिस्पर्धा ने बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है। सीरिया में दोनों देश अपनी-अपनी ताकत दिखाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें
सीरिया में ISIS और कुर्द फोर्सेस के बीच भीषण लड़ाई की देखें Shocking तस्वीरें, अब तक 84 आतंकवादी ढेर
अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में राष्ट्रपति को 'नकारा' बताकर सेना ने किया तख्तापलट; पब्लिक ने मनाई खुशी
Greek की राजधानी में बुधवार तड़के धमाका, 700 फीट दूर तक की इमारतों की खिड़कियां टूटीं, सड़क पर बिखरा मलबा

ic.twitter.com/64smF6u8Wy

pic.twitter.com/07QbK9Qya4

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts