रूस ने यूक्रेन में किया सीजफायर, मानवीय कॉरिडोर से निकाला जा रहा नागरिकों को, यूक्रेन भी राजी

यूक्रेन-रूस वार्ता (Ukraine-Russia talks) का तीसरा दौर बेलारूस (Belarus) में सोमवार को हुआ। इस बातचीत के शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही ह्यूमन कॉरिडोर (Human Corridor) की योजना विफल हो गई थी। 

मास्को। रूस ने यूक्रेन में नागरिकों को निकालने के लिए बुधवार सुबह मानवीय संघर्ष विराम (Humanitarian Ceasefire) की घोषणा की है। रूसी रक्षा मंत्रालय (Russian Defence Ministry) ने बताया कि 9 मार्च, 2022 को 10:00 MSK (0700 GMT) से, रूसी संघ सीजफायर की घोषणा कर रहा है। इस समयसीमा में मानवीय गलियारे से लोगों को निकाला जाएगा। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक सेल को मानवीय गलियारे का चार्ज देते हुए वॉर जोन के रेस्क्यू ऑपरेशन की जिम्मेदारी दी है।

सुबह सुमी से नागरिकों को निकाला गया

Latest Videos

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि नागरिक निकासी मंगलवार सुबह हुई, विशेष रूप से सूमी शहर से, जहां दो काफिले दिन के दौरान रवाना हुए। राजधानी कीव के बाहर भी लोगों को निकाला गया।

मारियुपोल बंदरगाह शहर से नहीं निकाले जा सके लोग

लेकिन मारियुपोल के बंदरगाह शहर से निकासी के प्रयास हाल के दिनों में कई मौकों पर विफल रहे हैं। यहां लोगों को काफी संख्या में निकाला जाना है। हालांकि, कीव और मास्को दोनों विफलताओं के लिए दूसरे पक्ष को दोषी ठहराते हैं।

सोमवार को यूक्रेन ने स्टंट करार दे रद्द कर दिया था प्रस्ताव

यूक्रेन-रूस वार्ता (Ukraine-Russia talks) का तीसरा दौर बेलारूस (Belarus) में सोमवार को हुआ। इस बातचीत के शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही ह्यूमन कॉरिडोर (Human Corridor) की योजना विफल हो गई थी। रूस ने यूक्रेन के शहर कीव (Kyiv), मारियुपोल (Mariupol), खार्किव (Kharkiv) और सुमी (Sumy) के लिए मानवीय गलियारे को बनाने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन यूक्रेन ने इस योजना को अनैतिक स्टंट करार देते हुए रद्द कर दिया था।

युद्ध में फंसे लोगों को निकालने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर

रूस ने अपनी बमबारी के तहत फंसे यूक्रेनियन को रूस और सहयोगी बेलारूस तक पहुंचाने के लिए मानवीय गलियारों की घोषणा की थी। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (French President Emmanuel Macron) के व्यक्तिगत अनुरोध पर स्थापित कॉरिडोर - यूक्रेनी राजधानी कीव और पूर्वी शहरों खार्किव और सुमी के साथ-साथ मारियुपोल से सुबह 10 बजे मास्को समय (12.30 बजे IST) खोले जाने थे। आरआईए समाचार एजेंसी द्वारा प्रकाशित मानचित्रों के अनुसार, कीव से गलियारा बेलारूस की ओर जा रहा था, जबकि खार्किव के नागरिकों को केवल रूस जाने की अनुमति थी। रूस ने यह भी कहा कि वह यूक्रेनियन को कीव से रूस ले जाने के लिए एयरलिफ्ट शुरू करेगा।
ह्यूमन कॉरिडोर को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रूस ने सोमवार दोपहर 12.30 बजे से कीव, खार्किव, मारियुपोल और सूमी में संघर्ष विराम की घोषणा की थी लेकिन अब प्रस्ताव रद्द होने के बाद यह निष्प्रभावी हो गया है।

दूसरे दौर की वार्ता में ह्यूमन कॉरिडोर पर बनी थी सहमति

रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की वार्ता (Russia-Ukraine 2nd round meet) में मानवीय आधार पर कुछ राहत भरी सहमति बनी थी। तेज हो चले आक्रमण के बीच रूस ने यूक्रेन के साथ मिलकर मानवीय आधार पर लोगों को निकालने के लिए एक कॉरिडोर (Human Corridor) बनाने पर हामी भरी थी। इस मानवीय कॉरिडोर के माध्यम से यूक्रेन में फंसे लोगों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकालने की योजना थी। तय हुआ था कि इस कॉरिडोर पर रूस किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मास्को ने इसके लिए एडवांस प्लान कर लिया है और जल्द ही इसे शेड्यूल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन ने रूसी सैनिकों का कराया परेड, युद्धबंदियों की माताओं को बुला रहा, रेडक्रॉस ने दुव्यर्वहार न करने की दी चेतावनी

ब्रिटिश संसद में विदेश मंत्री ने कहा कि रूस पर भारत निर्भर है इसलिए साधा है चुप्पी, एस.जयशंकर से बात की जा रही

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News