ब्रिटेन का दावा- यूक्रेन में अपने पसंद के नेता को सत्ता देने की योजना बना रहा रूस

ब्रिटेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह यूक्रेन में रूसी समर्थक नेता को सत्ता देने की योजना बना रहा है। ब्रिटेन द्वारा कहा गया है कि रूस की सरकार इसके लिए कुछ पूर्व यूक्रेनी राजनेताओं के साथ संबंध बनाए हुए है। 

लंदन। ब्रिटेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह यूक्रेन में रूसी समर्थक नेता को सत्ता देने की योजना बना रहा है। ब्रिटेन द्वारा कहा गया है कि रूस की सरकार इसके लिए कुछ पूर्व यूक्रेनी राजनेताओं के साथ संबंध बनाए हुए है। 

ब्रिटिश के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने कहा कि हमारे पास ऐसी जानकारी है जिससे पता चलता है कि रूसी सरकार कीव (यूक्रेन की राजधानी) में एक रूसी समर्थक नेता को स्थापित करना चाह रही है। रूस यह विचार कर रहा है कि यूक्रेन पर आक्रमण और कब्जा करना है या नहीं। पूर्व यूक्रेनी सांसद येवेन मुरायेव को संभावित उम्मीदवार के रूप में माना जा रहा है।

Latest Videos

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने यह भी दावा किया कि रूसी खुफिया एजेंसियां यूक्रेन पर हमले की योजना में शामिल हैं। इसके लिए वे यूक्रेन के पूर्व प्रधानमंत्री मायकोला अजारोव सहित कई पूर्व यूक्रेनी राजनेताओं के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। ब्रिटिश विदेश सचिव लिज ट्रस ने इस संबंध में कहा कि आज जारी की जा रही जानकारी यूक्रेन को नष्ट करने के लिए डिजाइन की गई रूसी गतिविधि की सीमा पर प्रकाश डालती है। लिज ट्रस ने रूस से तनाव कम करने का आह्वान किया और हमला करने की स्थिति में गंभीर परिणाम की चेतावनी दी।

चरम पर है रूस और यूक्रेन के बीच तनाव
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच इन दिनों तनाव चरम पर है। रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास एक लाख से अधिक सैनिकों को टैंक, तोप और रॉकेट लॉन्चर जैसे भारी हथियारों के साथ तैनात कर रखा है। अमेरिका और उसके सहयोगी देशों का कहना है कि रूस यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। वहीं, रूस का कहना है कि यूक्रेन पर हमला करने की उसकी कोई योजना नहीं है और देश में वह अपने सैनिकों को कहीं भी तैनात करने के लिए आजाद है। इस बीच यूक्रेन भी तेजी से युद्ध की तैयारी कर रहा है। अमेरिका और ब्रिटेन ने यूक्रेन को एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल जैसे हथियारों की सप्लाई की है।

 

ये भी पढ़ें

जर्मन नौसेना के प्रमुख ने दिया इस्तीफा, भारत में रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर दिए गए बयान से मचा था बवाल

अफगानिस्तान के हेरात में मिनी वैन में विस्फोट से 4 महिलाओं समेत 7 की मौत, फ्यूल टैंक पर लगाया था बम

Capitol Hills Violence में पहली गिरफ्तारी, चुनाव अधिकारियों को जान से मारने पर $10,000 के इनाम का किया था ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद