दूध पिलाया फिर लोरी सुनाते हुए मां ने दबा दिया 6 माह की बेटी का गला, ऐसे ही 3 बच्चों को मार डाला

Published : Jan 23, 2020, 01:18 PM ISTUpdated : Jan 23, 2020, 03:46 PM IST
दूध पिलाया फिर लोरी सुनाते हुए मां ने दबा दिया 6 माह की बेटी का गला, ऐसे ही 3 बच्चों को मार डाला

सार

एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला। जिसमें उसकी 6 माह की मासूम बेटी है। घरवालों ने बताया कि मासूम बच्चों की मां नशे की आदी है। पुलिस ने आरोपी मां को बच्चों की हत्या किए जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 

नई दिल्ली. मां की ममता का कोई मोल नहीं होता। मां को भगवान का रूप कहा जाता है।  लेकिन देश दुनिया में कुछ ऐसी मां भी हैं जो निर्दयी हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपने तीन बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार दिया। बच्चे चीखते रहे लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा। घुटते दम से बचने के लिए बच्चे हाथ पांव मार रहे थे लेकिन पत्थर दिल मां ने बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाई और अपने ही बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। 

ड्रग्स की आदी है महिला 

घटना अमेरिका के ओरिजोना राज्य की है, यहां की एक महिला ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने तीन बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला है। बच्चे हाथ-पांव पटकते रहे लेकिन उसने एक नहीं सुनी। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का नाम हेनरी है और वह ड्रग्स की आदी है। उसने पुलिस को खुद सब कहानी बताई। उसने बताया कि एक-एक करके उसने अपने तीनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। 

दूध पिलाते-पिलाते दबा दिया गला 

उसने तीनों बच्चों का गला और नाक दबाकर मारा है। बच्चों में एक छह महीने की छोटी बच्ची भी शामिल है। हेनरी ने बच्ची को पहले बॉटल से दूध पिलाया और फिर लोरी सुनाते-सुनाते उसका भी गला दबा दिया। हेनरी ने बताया कि उसके बाद सभी के शवों को उसने लिविंग रूम के सोफे पर लिटा दिया.

घरवालों से बोला- बच्चे सो रहे हैं

घटना की जानकारी सामने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी मां हेनरी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर मर्डर की धाराएं लगाई गई हैं। इस घटना से लोग हैरान हैं और सकते में भी हैं कि कैसे एक मां अपने ही तीन बच्चों की जान ले ली। 
हेनरी में घर में मौजूद अन्य लोगों को बताया कि बच्चे सो रहे हैं। लेकिन बच्चों में कोई हरकत न देखकर घर के लोगों ने इमर्जेंसी नंबर पर फोन किया और पुलिस पहुंच गई। 

पुलिस के सामने कबूल किया जुर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के घर में मौजूद एक सदस्य ने बताया कि वह ड्रग्स की बहुत आदी हो चुकी थी और पिछले कई दिनों से अजीब-गरीब हरकत कर रही थी। उसने तीनों मासूमों के बारे में भी बताया। पुलिस के सामने हेनरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने खुद पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक बच्चों की हत्या के पीछे का मकसद सामने नहीं आ सका है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Dhaka Violence Alert: रिपोर्टर की लाइव चीख और धुएं में घिरा न्यूज़रूम-निशाने पर आए अखबारों के दफ्तर?
Coldplay concert scandal: HR एग्जीक्यूटिव का बॉस के साथ पब्लिक रोमांस, करियर क्यों हुआ बर्बाद?