पाकिस्तान का क्रूर चेहराः MQM नेता शाहिद को जेल में टार्चर कर मार डाला, चार साल तक बिना सबूत रखा जेल में

MQM के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने शाहिद अजीज की जेल में हुई हत्या की निंदा की है। उन्होंने यूएन, एमनेस्टी इंटरनेशनल, ह्यूमन राइट्स सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को इसका संज्ञान लेने की अपील की है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2021 10:36 AM IST

इस्लामाबाद। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के कार्यकर्ता शाहिद अजीज की कराची जेल में प्रताड़ना से मौत हो गई है। शाहिद को फर्जी केस में फंसाकर गलत ढंग से चार सालों से जेल में रखा गया था। जेल में उन पर लगातार शारीरिक व मानसिक टार्चर किया जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः चीनी घुसपैठिया से एसटीएफ करेगी पूछताछ, 1300 भारतीय सिम खरीद भेज चुका है चीन, जासूसी का शक

गिरफ्तारी के सात महीने तक अज्ञात जगह पर रखा

एमक्यूएम के नेता शाहिद अजीज को 2017 में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उनकी गिरफ्तारी को पाकिस्तानी अधिकारी लगातार नकारते रहे। करीब सात महीने तक उनको अज्ञात जगह पर किसी डिटेंशन सेंटर पर रखा गया था। हालांकि, सात महीने बाद उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई और कराची सेंट्रल जेल में लाया गया। अरेस्ट के दौरान उन पर कई फेक केस दर्ज किए गए। 

चार साल से जेल में शाहिद, लेकिन कोई भी अपराध साबित नहीं

शाहिद चार साल से पाकिस्तान की जेल में थे। चार साल के दौरान उन पर पाकिस्तान की अथारिटी एक भी एंटी-सोशल एक्टिविटी या किसी अपराध में शामिल होना साबित नहीं कर सकी थी। 

यह भी पढ़ेंः कोवैक्सीन लगाकर विदेश यात्रा करने पर इस देश में होना पड़ेगा दो सप्ताह क्वारंटीन, केवल पीएम मोदी को स्पेशल छूट

टार्चर से दिन ब दिन हालत हो रही थी खराब 

एमक्यूएम नेता शाहिद की हालत टार्चर की वजह से लगातार बिगड़ती जा रही थी। लेकिन वह किसी प्रकार का मेडिकल असिस्टेंस लेने से इनकार कर दे रहे थे। 

दो महीने पहले जेल से निकाल कर 15 दिनों तक रिमांड पर रहे

दो महीने पहले शाहिद को जेल से निकाला कर 15 दिनों के पुलिस रिमांड पर दिया गया। इन 15 दिनों में में उन पर खूब जुल्म ढाए गए। इसके बाद उनको फिर से जेल में ट्रांसफर कर दिया गया। 

एमनेस्टी इंटरनेशनल, यूएन के संज्ञान में लाया मामला

एमक्यूएम के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने शाहिद अजीज की जेल में हुई हत्या की निंदा की है। उन्होंने यूएन, एमनेस्टी इंटरनेशनल, ह्यूमन राइट्स सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को इसका संज्ञान लेने की अपील की है। 

यह भी पढ़ेंः देश की पहली 'Military Train' का ट्राॅयल सफल, कहां से कहां तक दौड़ी यह ट्रेन, जानिए इसकी खासियत

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!