शहबाज शरीफ से मिले मोहम्मद यूनुस, कहा- सुलझा लीजिए 1971 के मामले

Published : Dec 20, 2024, 03:04 PM ISTUpdated : Dec 20, 2024, 03:05 PM IST
Muhammad Yunus with Shehbaz Sharif

सार

काहिरा में बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने आपसी संबंध मजबूत करने और 1971 के मुद्दों को सुलझाने पर बात की।

काहिरा। मिश्र की राजधानी काहिरा में गुरुवार को बांग्लादेश में चल रही अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई।

इस दौरान यूनुस ने कहा कि वे पाकिस्तान के साथ "संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हो गए हैं।" यूनुस के इस कदम से भारत के साथ बांग्लादेश के ठंडे संबंधों की और परीक्षा होने की संभावना है।

 

 

1971 की लड़ाई के बाद बना था बांग्लादेश

1971 से पहले तक पाकिस्तान और बांग्लादेश एक देश थे। 1971 की लड़ाई के बाद बांग्लादेश नया राष्ट्र बनकर सामने आया। भारत की मदद से बांग्लादेश अस्तित्व में आया। इसके बाद लगातार भारत से उसके करीबी संबंध रहे हैं। भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी नई नहीं है। बांग्लादेश में उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी। इसके बाद से भारत और बांग्लादेश के संबंधों में तनाव बढ़ गया है।

यूनुस ने शहबाज शरीफ से कहा- सुलझा लीजिए 1971 का मामला

मिस्र में एक सम्मेलन के दौरान यूनुस की मुलाकात शहबाज शरीफ से हुई। यूनुस ने कहा कि वह 1971 में ढाका के इस्लामाबाद से खूनी अलगाव से जुड़ी लंबित शिकायतों को सुलझाना चाहते हैं। यूनुस ने शरीफ से कहा, "ये मुद्दे बार-बार सामने आते रहे हैं। आइए हम इन्हें सुलझा लें ताकि आगे बढ़ सकें।"

आपसी व्यापार बढ़ाने पर सहमत हुए बांग्लादेश-पाकिस्तान

शरीफ ने कहा कि यूनुस के साथ उनकी "गर्मजोशीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बातचीत" हुई। उन्होंने कहा, "हमने साथ मिलकर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।"

यूनुस के ऑफिस से जारी बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने "व्यापार, खेल और सांस्कृतिक प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान के माध्यम से आपसी संबंधों को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है।"

मोहम्मद यूनुस और शहबाज शरीफ आठ मुस्लिम बहुल देशों के संगठन डी-8 के काहिरा शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे थे। यूनुस ने कहा कि वह 8 देशों के दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) को पुनर्जीवित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। यह संगठन भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के कारण काफी हद तक ठप हो गया है। यूनुस ने शरीफ से कहा, "यह सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं SAARC नेताओं का एक शिखर सम्मेलन चाहता हूं। भले ही यह केवल एक फोटो सत्र के लिए ही क्यों न हो। इससे एक मजबूत संदेश जाएगा।"

यह भी पढ़ें- चीन के पास 600 से ज्यादा परमाणु बम, 4 साल में तीन गुना बढ़ाया न्यूक्लियर भंडार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?