इजराइल में 3 बसों में धमाके, आतंकी हमले का शक, रेल-बस सेवा हुआ बंद

Published : Feb 21, 2025, 09:10 AM ISTUpdated : Feb 21, 2025, 09:11 AM IST
israel bus attack

सार

Israel Serial Bus Blast: इजराइल के प्रमुख शहर तेल अवीव के दक्षिण में स्थित बैट याम में तीन बसों में धमाके हुए। पुलिस ने आतंकी हमले की आशंका जताई है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सुरक्षा बैठक बुलाई। 

Israel Serial Bus Blast: इजराइल के प्रमुख शहर तेल अवीव के दक्षिण में स्थित बैट याम में तीन बसों में धमाके हुए। अब तक इन विस्फोटों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने इसे संभावित आतंकी हमला करार दिया है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बैट याम में तीन बसों में हुए धमाके

इजराइली पुलिस के मुताबिक, गुरुवार शाम Bat Yam शहर में तीन बसों में धमाके हुए। हालांकि, इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने इसे संभावित आतंकी हमला करार दिया है और जांच जारी है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुलाई सुरक्षा बैठक

इज़राइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इन धमाकों के पीछे फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठनों का हाथ बताया है। वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा बैठक बुलाई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, तीन बसों में विस्फोट हुआ जबकि दो अन्य में रखे बमों को समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया। पुलिस ने इलाके में संभावित संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है और बम निरोधक दस्तों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: पहली बार अमेरिका में FBI के डायरेक्टर बने काश पटेल, सीनेट से मिली मंजूरी

संदिग्ध वस्तुओं से दूर रहने की अपील

Bat Yam के मेयर त्विका ब्रॉट ने वीडियो बयान जारी कर बताया कि इन धमाकों में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तुओं से दूर रहने की अपील की है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?