रहस्यमयी love story: बेटी बोली-खुदा के लिए मुझे बख्श दो, अब्बू ने कुरान सिर पर रखकर खा रखी है एक बड़ी कसम

पाकिस्तान की बहुचर्चित दुआ जेहरा की लव स्टोरी में लगातार नए ट़्वीस्ट आ रहे हैं। एक टीवी एंकर के सनसनीखेज खुलासे ने इस प्रेम कहानी को और अधिक रहस्यमयी बना दिया है। पढ़िए पूरे पाकिस्तान को हिला देने वाली दुआ जेहरा की लव स्टोरी में क्या नया पेंच क्या आया है। शुरुआत से अब तक क्या हुआ?
 

कराची.पाकिस्तान में दुआ जेहरा काजमी( Dua Zehra Kazmi) की लवस्टोरी में क्लाइमेक्स होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जेहरा की प्रेम गाथा(The saga of Dua Zehra) में लगातार कुछ न कुछ नया विवाद खड़ा हो रहा है। पाकिस्तान के एक चैनल ARY पर टेलिकास्ट होने वाले लाइव इन्वेस्टिगेशन क्राइम टेलिविजन शो सर-ए-आम( Famous ARY program Sarr e Aam) के एंकर इकरार उल हसन ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि दुआ एक गंभीर संकट में है। वो जहीर(दुआ ने जिससे निकाह किया) और उसके गैंग के चंगुल में है। उसे बेचने की प्लानिंग की जा रही है। आगे पढ़िए मामल में नया क्या...

खुदा के लिए मुझे छोड़ दो
हाल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दुआ का मेडिकल कराया गया था। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उसकी फिजिकल एज 15-16 साल के बीच निकली। इस लिहाज से जेहरा नाबालिग है। जबकि वो खुद को बालिग(17 साल) बताती रही है। माता-पिता ने उसके किडनैप का आरोप लगाया था, लेकिन जेहरा का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से निकाह किया है। खैर, अब लाहौर की एक सेशन कोर्ट ने 19 जुलाई को जेहरा को एक शेल्टर होम(दारुल अमन) भेज दिया है। दुआ ने कोर्ट में एक आवेदन लगाकर कहा था कि उसे अपने अब्बू-अम्मी की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं, इसलिए वो उनके साथ नहीं जाना चाहती। उसे शेल्टर होम भेजा दिया जाए। दुआ ने कोर्ट में कहा था कि उसकी बेरहमी से पिटाई की जाती थी। खुदा के लिए उसे छोड़ दिया जाए। दुआ की याचिका पर सुनवाई करते हुए ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट रिजवान अहमद ने कहा कि दुआ ने अपने माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसलिए उसे शेल्टर होम भेजा जा रहा है।

Latest Videos

PMO तक को दखल देना पड़ा
दुआ के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय तक को दखल देना पड़ा है। प्रधान मंत्री की रणनीतिक सुधार इकाई(prime minister’s strategic reforms unit) के प्रमुख सलमान सूफी ने ट्विटर पर कहा कि पंजाब सरकार ने अदालत के आदेश के बाद कड़ी सुरक्षा के तहत दुआ को दारुल अमन में रखा है। इस बीच अदालत ने एडिशनल आईजी (इन्वेस्टिगेशन) को मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को बदलने का निर्देश दिया है। चूंकि अब मामले में नया मोड़ आ गया है, इसलिए अब दुआ के प्रेमी और कथित शौहर जहीर अहमद को खोजा जा रहा है, जो गायब है। सलमान सूफी ने कहा कि जहीर को गिरफ्तारी के लिए खोजा जा रहा है।

यह है पूरा मामला
16 अप्रैल को दुआ के माता-पिता ने FIR दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया, जब वो कचरा डालने के लिए घर से बाहर निकली थी। इस घटना ने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया था। करीब 10 दिन बाद दुआ 26 अप्रैल को ओकारा से बरामद हुई थी। उस दिन एक वीडियो पोस्ट में दुआ ने कहा था कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। उसने जहीर से अपनी मर्जी से शादी की थी। दुआ ने कहा था कि वह अपनी मर्जी से घर से निकली है। दुआ बोली थी-“मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। किसी ने मुझे जबरदस्ती नहीं की। मैं यहां अपने शौहर के साथ खुश हूं। खुदा के लिए मुझे परेशान मत करो। ” इसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंचा था। दुआ के पैरेंट़्स ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी नाबालिग है और उसका किडनैप किया गया है। क्लिक करके पढ़ें

दुआ के पिता ने दिया था ये तर्क
जेहरा के पिता मेहदी काजमी काजमी ने कोर्ट में लगाई याचिका में कहा था कि एजुकेशन, बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य रिकॉर्ड के अनुसार दुआ की उम्र 13 वर्ष है। सिंध बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम 2013 के तहत नाबालिग से शादी करना अवैध है। काजमी ने कुरान सिर पर रखकर कसम तक खाई थी कि बेटी को घर लाने तक वो लड़ता रहेगा। क्लिक करके पढ़ें

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान की चर्चित दुआ जेहरा Love Story: हर बार जीत रही बेटी की मोहब्बत, एक बार फिर हारा पिता
जा जेहरा जी ले अपनी जिंदगी: इस बुर्के वाली लड़की की Love Story से पाकिस्तान में इतना हंगामा क्यों है बरपा?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो