Watch Video: मेक्सिको कांग्रेस में दिखाई गईं एलियन की लाशें? ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से छिड़ी बहस

Published : Sep 13, 2023, 05:27 PM IST
mexico

सार

मेक्सिको में कांग्रेस की सुनवाई के दौरान एलियन की लाशें प्रदर्शित की गईं। गैर-मानवीय एलियन की इन लाशों की ऑनलाइनल लाइव स्ट्रीमिंग की गई जिसके बाद पूरी दुनिया में बहस छिड़ गई है। 

Mexico Alien. मेक्सिको के पेरू शहर में कुस्को एरिया से कथित तौर पर एलियन की दो लाशें पाई गई हैं, जिनका मेक्सिको कांग्रेस में प्रदर्शन भी किया गया। इस पूरे घटनाक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग कराई गई और लोग गैर-मानवीय इन लाशों को देखकर शॉक्ड रह गए।

 

 

क्या यह 1000 साल पुराने अवशेष हैं

इंडिपेंडेंट की खबर के अनुसार नॉन-ह्यूमन यह बॉडीज एलियंस की हो सकती हैं। यह 1000 साल पुराने जीवाश्म का अवशेष भी बताई जा रही हैं। स्थानीय पत्रकार और यूफोलॉजिस्ट जैमे मौसन ने इसे कंटनरों में प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में अमेरिकन फॉर सेफ एयरोस्पेस के कार्यकारी निदेशक और पूर्व अमेरिकी नौसेना पायलट रयान ग्रेव्स भी उपस्थित रहे। इस दौरान यूफोलॉजिस्ट ने कहा कि ये नमूने हमारे स्थलीय विकास का हिस्सा नहीं हैं। वे यूएफओ दुर्घटना से बरामद किए गए प्राणी नहीं हैं, बल्कि डायटम यानि शैवाल खदानों में पाए गए थे और बाद में जीवाश्म बन गए।

 

 

कार्यक्रम में इन घटनाओं का वीडियो दिखाया गया

इस कार्यक्रम में यूएफओ और अज्ञात असामान्य घटनाओं को प्रदर्शित करने वाले कई वीडियो दिखाए गए। यूफोलॉजिस्ट मौसन ने कांग्रेस को बताया कि दोनों शवों के डीएनए नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनकी तुलना अन्य डीएनए नमूनों से की गई, जिससे पता चला कि इनके 30 प्रतिशत से अधिक डीएनए अज्ञात हैं। लाशों के एक्स-रे भी जानकारी ली गई। इसमें दुर्लभ धातु प्रत्यारोपण के साथ-साथ एक शरीर के भीतर अंडे जैसी चीज भी मिली है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे विषय के बारे में बात कर रहे हैं जो मानवता को एकजुट करता है, न कि हमें अलग करता है। हम इस विशाल ब्रह्मांड में अकेले नहीं हैं। हमें इस वास्तविकता को मानना चाहिए।

यहां देखें फुल वीडियो

यह भी पढ़ें

अमेरिका: भारतीय छात्रा की मौत पर ठहाके लगाकर हंसा पुलिस अधिकारी, सामने आया वीडियो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?
Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका