इजराइल में नेतन्याहू को रोकने के लिए साथ आईं 8 पार्टियां, 2-2 साल के लिए दो नेता बनेंगे पीएम

इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू का शासन खत्म हो गया। वे सबसे ज्यादा 12 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे। अब इजराइल में बेंजामिन को रोकने के लिए 8 छोटे दल एक साथ आए हैं। गठबंधन सरकार की ओर से नेफ्टाली बेनेट इजराइल के अगले प्रधानमंत्री होंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2021 7:35 AM IST

तेल अवीव. इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू का शासन खत्म हो गया। वे सबसे ज्यादा 12 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे। अब इजराइल में बेंजामिन को रोकने के लिए 8 छोटे दल एक साथ आए हैं। गठबंधन सरकार की ओर से नेफ्टाली बेनेट इजराइल के अगले प्रधानमंत्री होंगे। लेकिन खास बात ये है कि वे सिर्फ 2 साल ही पीएम रहेंगे। गठबंधन के समझौते के मुताबिक, अगले दो साल के लिए येश एटिड पार्टी के चीफ येर लेपिड प्रधानमंत्री बनेंगे। जानकारों का मानना है कि गठबंधन में अलग अलग विचारधाराओं की पार्टी शामिल हैं, ऐसे में यह ज्यादा दिन नहीं टिकने वाला। 

कौन कौन सी विचारधाराओं की पार्टी आईं साथ
इजराइल में कई राजनीतिक पार्टियां हैं। यहां हुए आम चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। ऐसे में नेतन्याहू को रोकने के उद्देश्य से 8 पार्टियां साथ आई हैं। नेफ्टाली बेनेट की यामिना पार्टी दक्षिणपंथी पार्टी है। बेनेट पहले नेतन्याहू के करीबी रहे हैं। इसके अलावा इस गठबंधन में येश एटिड पार्टी और राम पार्टी भी है। येश सेंट्रिस्ट विचारधारा वाली पार्टी है। वहीं, राम पार्टी अरब-मुस्लिमों की पार्टी है। 
 
इजराइल में किसके पास कितनी सीटें
इजराइल में दो साल में चार चुनाव हुए हैं। लेकिन किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। इजराइल में 120 सीटें हैं, बहुमत के लिए 61 सांसद चाहिए। नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के पास 30 सीटें हैं। समर्थक पार्टियों के साथ मिलकर 52 सीटें हो जाती हैं। हालांकि, बहुमत से 9 सीटें कम हैं। वहीं, विपक्षा पार्टियों पर 56 सीटें हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन का मकसद ही नेतन्याहू को कुर्सी से हटाना था। 

Latest Videos

फिर हो सकते हैं चुनाव
जानकारों का मानना है कि इजराइल में अलग अलग विचारधारा की पार्टियां साथ आई हैं। ऐसे में अलग अलग एजेंडे के चलते लगता है कि गठबंधन सरकार ज्यादा दिन नही चलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इजराइल में आने वाले महीनों में फिर चुनाव हो सकते हैं। 

भारत के साथ रिश्तों पर क्या फर्क पड़ेगा?
इजराइल में राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे अहम और प्रभावी मुद्दा है। हाल ही में जब इजराइल और हमास के बीच जंग हुई तो विपक्ष नेतन्याहू के साथ मजबूती के साथ खड़ा था। नेफ्टाली बेनेट भी फिलीस्तीन को अलग राष्ट्र मानने से इनकार करते रहे हैं, वे कट्टरपंथियों को फांसी देने के पक्ष में रहे हैं। ऐसे में जानकारों का मानना है कि भारत समेत अन्य देशों के साथ इजराइल के रिश्तों पर कोई बड़ा फर्क नहीं देखने को मिल सकता। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts