ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज से नरेंद्र मोदी ने की बात, बोले- मंदिरों पर हो रहे हमले स्वीकार्य नहीं

Published : May 24, 2023, 07:10 AM ISTUpdated : May 24, 2023, 09:35 AM IST
India Australia Bilateral Talks

सार

ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Australia Visit) ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज के साथ बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता की। नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध टी-20 मोड में आ गए हैं।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Australia Visit) ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज के साथ बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमले (Attacks on temples in Australia) पर चर्चा की। द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने मंदिरों पर हो रहे हमले और भारत के खिलाफ अलगाववादी कार्रवाइयों पर बात की। कोई भी तत्व अपने विचारों से भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को आघात पहुंचाए यह हमें स्वीकार्य नहीं है। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने पीएम नरेंद्र मोदी का सिडनी स्थित एडमिरल्टी हाउस में औपचारिक स्वागत किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अल्बनीज ने नरेंद्र मोदी को एडमिरल्टी हाउस का भ्रमण कराया। नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बनीज समुद्र किनारे बात करते दिखे।

 

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी-20 मोड में आ गए हैं। हमारे लोकतांत्रिक मूल्य, हमारे संबंधों का मूल आधार है। हमारे संबंध आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच लिविंग ब्रिज है। कल शाम मैंने और प्रधानमंत्री अल्बनीज ने हैरिस पार्क के लिटिल इंडिया का अनावरण किया। पीएम अल्बनीज की लोकप्रियता को मैंने वहां महसूस किया।"

उन्होंने कहा, "आज प्रधानमंत्री अल्बनीज से वार्ता में हमने अगले दशक में अपने कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर बात की। नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। पिछले साल भारत-ऑस्ट्रेलिया एकटा लागू हुआ। आज हमने सीका (कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक कोऑपरेशन एग्रीमेंट) पर फोकस करने का निर्णय किया। इससे हमारे व्यापार और आर्थिक सहयोग को और मजबूती तथा नए आयाम मिलेंगे।"

ग्रीन हाइड्रोजन पर टास्कफोर्स गठन का हुआ फैसला

पीएम मोदी ने कहा, "खनन और माइनिंग और क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में अपने सामरिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। रिन्यूएबल ऊर्जा में सहयोग के लिए हमने ठोस एरिया की पहचान की। ग्रीन हाइड्रोजन पर एक टास्कफोर्स के गठन का निर्णय लिया। कल ऑस्ट्रेलियाई CEOs से विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर मेरी उपयोगी बात हुई। आज मैं बिजनेस राउंडटेबल में व्यापार, निवेश और टेक्नोलॉजी सहयोग पर बात करूंगा। आज माइग्रेशन और मोबिलिटी एग्रीमेंट पर साइन हुआ। यह हमारे लिविंग ब्रिज को और मजबूती देगा। लगातार बढ़ते संबंधों की गहनता के लिए हम जल्द ही ब्रिस्बेन में नया भारतीय कॉन्सुलेट खोलेंगे और जैसे आपने (एंथोनी अल्बनीज) भी बेंगलुरु के लिए घोषणा की है।"

मंदिरों पर होने वाले हमले स्वीकार्य नहीं
नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की थी और आज भी बात की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्व अपने विचारों या एक्शन से आघात पहुंचाए यह हमें स्वीकार्य नहीं है। प्रधानमंत्री अल्बनीज ने इस संदर्भ में जो कदम उठाए हैं मैं इसके लिए उनको धन्यवाद देता हू्ं। साथ ही उन्होंने मुझे एक बार फिर आश्वस्त किया है कि वो ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते रहेंगे।”

उन्होंने कहा, "इस साल भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए मैं प्रधानमंत्री अल्बनीज और सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन्स को भारत आने के लिए आमंत्रित करता हूं। उस समय आपको क्रिकेट के साथ-साथ दिवाली की चमक और धूमधाम भी देखने को मिलेगी।"

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट