नोबेल पुरस्कार विजेता एंटोन जिलिंगर से मिले पीएम मोदी, क्वांटम टेक्नोलॉजी पर की बातें

ऑस्ट्रिया की यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक एंटोन जिलिंगर से मुलाकात की। दोनों ने क्वांटम टेक्नोलॉजी से लेकर आध्यात्म तक पर बातें की।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 10, 2024 5:40 PM IST / Updated: Jul 10 2024, 11:14 PM IST

वियना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रिया की यात्रा के दौरान प्रसिद्ध हस्तियों से मुलाकात की। वह नोबेल पुरस्कार विजेता ऑस्ट्रियाई भौतिक विज्ञानी एंटोन जिलिंगर से मिले। इस दौरान दोनों के बीच क्वांटम टेक्नोलॉजी से लेकर आध्यात्म तक पर बातें हुईं।

नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "नोबेल पुरस्कार विजेता एंटोन जिलिंगर के साथ शानदार मुलाकात हुई। क्वांटम मैकेनिक्स में उनका काम रास्ता दिखाने वाला है। उन्होंने जो काम किए हैं वे शोधकर्ताओं और इनोवेटर्स की पीढ़ियों का मार्गदर्शन करता रहेगा। ज्ञान और सीखने के प्रति उनका जुनून स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। मैंने नेशनल क्वांटम मिशन जैसे भारत के प्रयासों पर बात की। यह भी बताया कि हम कैसे तकनीक और इनोवेशन के लिए एक इकोसिस्टम का पोषण कर रहे हैं।"

Latest Videos

 

 

एंटोन जिलिंगर बोले- बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति हैं नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर जिलिंगर ने कहा हमने क्वांटम इंफॉर्मेशन और क्वांटम टेक्नोलॉजी की संभावनाओं और आध्यात्मिकता के बारे में भी चर्चा की। मैंने अनुभव किया कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति हैं। मुझे लगता है कि यह वह विशेषता है जो आज दुनिया के कई नेताओं में होनी चाहिए।

 

 

शिक्षाविद और शोधकर्ताओं से मिले नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कई शिक्षाविद और शोधकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "मुझे प्रोफेसर बिरगिट केलनर, डॉ. मार्टिन गेन्सले, डॉ. करिन प्रीसेनडांज और डॉ. बोरायिन लारियोस से मिलने का अवसर मिला। ये सभी शिक्षाविद और शोधकर्ता हैं। इन्होंने भारतीय इतिहास और संस्कृति के पहलुओं का अध्ययन करने के लिए बहुत प्रयास किया है। मैं पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में उनकी भूमिका के लिए उनकी सराहना करता हूं।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Diwali 2024: रामनगरी अयोध्या में शुरू हुई भव्य शोभायात्रा, देखें Photos
Choti Diwali 2024 Rituals: सर्वार्थ सिद्धि और भद्रावास योग में छोटी दिवाली, जानें क्या है मुहूर्त
राम आएंगे... दीपों से जगमग होगी अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक 500 साल बाद होगी ऐतिहासिक दिवाली
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'कोई हिंदू मुसलमान नहीं...' दिल्ली में पटाखे बैन पर केजरीवाल ने दिया जवाब । Arvind Kejriwal