क्या है ट्रेन फोर्स वन, यूक्रेन यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी करेंगे इसकी सवारी

यूक्रेन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 घंटे ट्रेन फोर्स वन नाम के ट्रेन में सवार होंगे। यह बेहद सुरक्षित और लग्जरी ट्रेन है। कीव का एयरपोर्ट बंद है। यहां विमान से नहीं जा सकते। 

वर्ल्ड डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही यूक्रेन की यात्रा (Narendra Modi Ukraine Visit) करने वाले हैं। इस दौरान वह यूक्रेन के लग्जरी और बेहद सुरक्षित ट्रेन फोर्स वन में सवार होंगे। यह ट्रेन यूक्रेन की 'आयरन डिप्लोमेसी' दिखाता है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से राजधानी कीव में नागरिक विमानों ने उड़ान भरना बंद कर दिया है।

कीव का एयरपोर्ट बंद है। रूस के साथ हो रही लड़ाई के चलते यूक्रेन में सड़क मार्ग से यात्रा करना बेहद जोखिम भरा है। इसके चलते यूक्रेन में आने-जाने का सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका ट्रेन है। पीएम मोदी जिस ट्रेन फोर्स वन में सवार होंगे यह कोई साधारण ट्रेन नहीं है। इसे विशेष रूप से वीवीआईपी लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज जैसे लोग यात्रा कर चुके हैं।

Latest Videos

ट्रेन में नरेंद्र मोदी बिताएंगे 20 घंटे

यूक्रेन की राजधानी कीव आने-जाने के लिए नरेंद्र मोदी 20 घंटे ट्रेन यात्रा करेंगे। यह ट्रेन बेहद सुरक्षित है। इसके साथ ही इसमें यात्री के आराम का भी पूरा इंतजाम किया गया है। ट्रेन फोर्स वन का इंटीरियर बेहद आकर्षक है। इसके केबिन में लकड़ी के पैनल लगे हैं। ट्रेन में यात्री के आराम के लिए शानदार बेड है। मीटिंग के लिए लंबी टेबल, आराम करने के लिए सोफा और दीवार पर टीवी लगी है।

यह ट्रेन मूल रूप से 2014 में क्रीमिया आने वाले पर्यटकों के लिए बनाई गई थीं। रूस द्वारा क्रीमिया पर कब्जा करने के बाद इसे ज्यादा महत्वपूर्ण मिशनों के लिए फिर से तैयार किया गया। अब इसका काम जंग लड़ रहे देश में विश्व नेताओं और वीआईपी को ले जाना है।

नरेंद्र मोदी की यूक्रेन यात्रा पर लगी है दुनिया की नजर

रूस के साथ जंग शुरू होने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी यूक्रेन जा रहे हैं। उनकी इस यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर है। वह जुलाई में रूस गए थे। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की थी। अब नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन की यात्रा करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- यूरोप का सबसे बड़ा देश है यूक्रेन, जानें इसके 10 Shocking Facts

पोलैंड से यूक्रेन जाएंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी पहले पोलैंड जाएंगे। वह पोलैंड में अपनी आधिकारिक बैठकों के बाद 22 अगस्त को यूक्रेन के लिए रवाना होंगे। उनके 23 अगस्त की सुबह कीव पहुंचने की उम्मीद है। मोदी यूक्रेन में लगभग सात घंटे बिताएंगे। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ मामलों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद उसी ट्रेन से पोलैंड वापस जाएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts