पाकिस्तानी संसद की सुरक्षा करेंगी बिल्लियां, 12 लाख रुपये होगा खर्च

Published : Aug 20, 2024, 05:55 PM ISTUpdated : Aug 20, 2024, 06:10 PM IST
Pakistan parliament

सार

पाकिस्तान की संसद में चूहों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए बिल्लियों को तैनात किया जाएगा। संसद के गोपनीय दस्तावेजों को चूहों से बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

Pakistan Parliament security: पाकिस्तानी संसद की सुरक्षा के लिए अब बिल्लियों की तैनाती होगी। बिल्लियों पर 12 लाख रुपये वहां की संसद खर्च करेगी। दरअसल, संसद में बड़ी संख्या में चूहों की वजह से गोपनीय फाइल्स को कुतर दे रहे हैं। डॉक्यूमेंट्स को बचाने के लिए वहां की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बिल्लियों के लिए बजट अलॉट किया है।

संसद भवन को नुकसान पहुंचा रहे चूहे

पाकिस्तान की संसद में चूहों की भरमार हो गई है। संसद में चूहों की बढ़ती संख्या ने काफी तबाही मचा रखी है। संसद के सचिवालय में रखी फाइलों को कुतर दे रहे हैं। यही नहीं संसद की वायरिंग को भी चूहे कुतर जा रहे हैं। जगह-जगह फर्श से लेकर दीवारों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

चूहों से निपटने के लिए एक्सपर्ट फर्म को हायर किया जाएगा

कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बताया कि चूहों के खात्मा के लिए प्राइवेट फर्म को हायर किया जाएगा। यह चूहों को खत्म करने की कार्ययोजना बनाने में मदद करेगा। चूहों को पकड़ने के लिए बिल्लियों को हायर करने के अलावा बड़े स्तर पर चूहेदानी भी लगाने पर विचार किया जा रहा है।

आर्थिक बदहाली में जूझ रहा पाकिस्तान

आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा पाकिस्तान कुछ दिनों पहले गधों को बेचकर मुनाफा कमाने का प्लान बना रहा था। आर्थिक सर्वे के अनुसार, यहां गधों की संख्या एक साल में ही 1 लाख से बढ़कर 59 लाख हो गई है। पाकिस्तान ने गधों को चीन एक्सपोर्ट करने का निर्णय लिया। इससे यहां के पशुपालकों की आय में तो बढ़ोत्तरी हुई ही देश की विदेशी मुद्रा की आवग में भी वृद्धि हुई है। गधों की संख्या पाकिस्तान में तीसरे नंबर पर है। वह सरकारी भवनों को किराया पर देकर भी कमाई कर रहा है। यहां विभिन्न आयोजनों के लिए सरकारी बिल्डिंग्स को किराया पर दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:

गाजा में इजरायली सेना को मिले 6 बंधकों के शव, बेंजामिन नेतन्याहू ने जताया शोक

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?
Sydney Terror Attack जांच में बड़ा खुलासा: हमले से पहले फिलीपींस गए थे आतंकी, एक के पास भारतीय पासपोर्ट