पाकिस्तानी संसद की सुरक्षा करेंगी बिल्लियां, 12 लाख रुपये होगा खर्च

पाकिस्तान की संसद में चूहों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए बिल्लियों को तैनात किया जाएगा। संसद के गोपनीय दस्तावेजों को चूहों से बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

Pakistan Parliament security: पाकिस्तानी संसद की सुरक्षा के लिए अब बिल्लियों की तैनाती होगी। बिल्लियों पर 12 लाख रुपये वहां की संसद खर्च करेगी। दरअसल, संसद में बड़ी संख्या में चूहों की वजह से गोपनीय फाइल्स को कुतर दे रहे हैं। डॉक्यूमेंट्स को बचाने के लिए वहां की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बिल्लियों के लिए बजट अलॉट किया है।

संसद भवन को नुकसान पहुंचा रहे चूहे

Latest Videos

पाकिस्तान की संसद में चूहों की भरमार हो गई है। संसद में चूहों की बढ़ती संख्या ने काफी तबाही मचा रखी है। संसद के सचिवालय में रखी फाइलों को कुतर दे रहे हैं। यही नहीं संसद की वायरिंग को भी चूहे कुतर जा रहे हैं। जगह-जगह फर्श से लेकर दीवारों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

चूहों से निपटने के लिए एक्सपर्ट फर्म को हायर किया जाएगा

कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बताया कि चूहों के खात्मा के लिए प्राइवेट फर्म को हायर किया जाएगा। यह चूहों को खत्म करने की कार्ययोजना बनाने में मदद करेगा। चूहों को पकड़ने के लिए बिल्लियों को हायर करने के अलावा बड़े स्तर पर चूहेदानी भी लगाने पर विचार किया जा रहा है।

आर्थिक बदहाली में जूझ रहा पाकिस्तान

आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा पाकिस्तान कुछ दिनों पहले गधों को बेचकर मुनाफा कमाने का प्लान बना रहा था। आर्थिक सर्वे के अनुसार, यहां गधों की संख्या एक साल में ही 1 लाख से बढ़कर 59 लाख हो गई है। पाकिस्तान ने गधों को चीन एक्सपोर्ट करने का निर्णय लिया। इससे यहां के पशुपालकों की आय में तो बढ़ोत्तरी हुई ही देश की विदेशी मुद्रा की आवग में भी वृद्धि हुई है। गधों की संख्या पाकिस्तान में तीसरे नंबर पर है। वह सरकारी भवनों को किराया पर देकर भी कमाई कर रहा है। यहां विभिन्न आयोजनों के लिए सरकारी बिल्डिंग्स को किराया पर दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:

गाजा में इजरायली सेना को मिले 6 बंधकों के शव, बेंजामिन नेतन्याहू ने जताया शोक

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना