Quad Summit में शामिल होने अमेरिका जाएंगे मोदी, ट्रंप से भी होगी मुलाकात

क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस महीने की 20 तारीख को अमेरिका पहुंच रहे प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी भाग लेंगे. 

वाशिंगटन: अगले हफ्ते अमेरिका आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप। भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों के बारे में मिशिगन में आयोजित एक चुनावी रैली में ट्रंप ने यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि मुलाकात कब और कहां होगी. 

अमेरिकी राष्ट्रपति रहते हुए ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अच्छे संबंध थे। ह्यूस्टन में नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होना इसका एक उदाहरण था। इसके बाद भारत आए ट्रंप का मोदी ने 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में स्वागत किया था। चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच ट्रंप और मोदी ने रक्षा सहयोग को बहुत महत्व दिया था। इस दौरान कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों देशों के रुख महत्वपूर्ण रहे। मोदी से मुलाकात कर ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय का समर्थन हासिल करना चाहते हैं।  

Latest Videos

इस बीच, क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री 20 सितंबर को अमेरिका पहुंचेंगे। वह क्वाड शिखर सम्मेलन, संयुक्त राष्ट्र महासभा सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री अमेरिका में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। वह 24 सितंबर को भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल