Quad Summit में शामिल होने अमेरिका जाएंगे मोदी, ट्रंप से भी होगी मुलाकात

Published : Sep 18, 2024, 11:44 AM IST
Quad Summit में शामिल होने अमेरिका जाएंगे मोदी, ट्रंप से भी होगी मुलाकात

सार

क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस महीने की 20 तारीख को अमेरिका पहुंच रहे प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी भाग लेंगे. 

वाशिंगटन: अगले हफ्ते अमेरिका आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप। भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों के बारे में मिशिगन में आयोजित एक चुनावी रैली में ट्रंप ने यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि मुलाकात कब और कहां होगी. 

अमेरिकी राष्ट्रपति रहते हुए ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अच्छे संबंध थे। ह्यूस्टन में नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होना इसका एक उदाहरण था। इसके बाद भारत आए ट्रंप का मोदी ने 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में स्वागत किया था। चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच ट्रंप और मोदी ने रक्षा सहयोग को बहुत महत्व दिया था। इस दौरान कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों देशों के रुख महत्वपूर्ण रहे। मोदी से मुलाकात कर ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय का समर्थन हासिल करना चाहते हैं।  

इस बीच, क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री 20 सितंबर को अमेरिका पहुंचेंगे। वह क्वाड शिखर सम्मेलन, संयुक्त राष्ट्र महासभा सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री अमेरिका में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। वह 24 सितंबर को भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

"अब और बात नहीं चाहते": रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की नाराज़गी क्यों और किससे बढ़ी?
शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!