NASA के एस्ट्रोनॉट की कितनी है सैलरी, साल में कितना कमाती हैं सुनीता विलियम्स

Nasa Astronaut Salary: सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से लौट रही हैं। NASA अंतरिक्ष यात्रियों को GS-13 से GS-15 के हिसाब से सैलरी देता है, जो 70 लाख से 1.20 करोड़ तक होती है। उन्हें होम लोन और हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

NASA Astronaut Salary: 9 महीने से भी ज्यादा समय तक अंतरिक्ष में रहने वाली भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स 19 मार्च को धरती पर लौट रही हैं। उनके साथ बुच विल्मोर और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद क्रू-9 के 2 और एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी आ रहे हैं। वैसे, क्या आप जानते हैं कि NASA के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले इन अंतरिक्ष यात्रियों को कितना वेतन मिलता है?

कितनी है NASA के अंतरिक्ष यात्रियों की सैलरी

NASA अपने अंतरिक्ष यात्रियों का वेतन जनरल शेड्यूल पे स्केल के हिसाब से तय करता है। अनुभव और असाइनमेंट के बेस पर ये एस्ट्रोनॉट GS-13 से GS-15 के ग्रेड में आते हैं। जीएस-13 कैटेगरी वाले एस्ट्रोनॉट्स को सालाना 70-87 लाख रुपए तक वेतन मिलता है। वहीं, जीएस-15 कैटेगरी वाले एस्ट्रोनॉट्स को 70 लाख से 1.20 करोड़ रुपए तक मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स GS-15 कैटेगरी में आती हैं और उनका सालाना वेतन करीब 1.25 करोड़ रुपए है।

Latest Videos

सैलरी के अलावा NASA देता है ये सुविधाएं

मोटी सैलरी के अलावा नासा अपने अंतरिक्ष यात्रियों को होम लोन, हेल्थ इंश्योरेंस जैसी कई जरूरी सुविधाएं भी देता है। हालांकि, पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी 59 साल की सुनीता विलियम्स को कई हेल्थ इश्यू हुए हैं। ऐसे में धरती पर लौटने के बाद भी उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से रिकवर होने में लंबा समय लग सकता है।

9 महीने अंतरिक्ष में रहने वाली सुनीता विलियम्स को मिलेगा ओवरटाइम

NASA की पूर्व एस्ट्रोनॉट केडी कोलमैन के मुताबिक, आकस्मिक खर्चों की पूर्ति के लिए नासा स्टाइपेंड के तौर पर हर दिन 4 डॉलर यानी करीब 350 रुपए एक्स्ट्रा देता है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 286 दिनों से अंतरिक्ष में फंसे हैं, ऐसे में उन्हें 1144 डॉलर यानी 99,500 रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे।

62 घंटे से ज्यादा स्पेसवॉक कर चुकी हैं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स 62 घंटे 6 मिनट की स्पेस वॉक कर चुकी हैं, जो किसी महिला एस्ट्रोनॉट द्वारा की गई सबसे लंबी स्पेसवॉक है। बता दें कि सुनीता विलियम्स के पति का नाम माइकल जे विलियम्स है। माइकल लाइमलाइट से दूर रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल US मार्शल के तौर पर काम करते हैं, जिनका काम न्यायपालिका की रक्षा करना है। सुनीता-माइकल के कोई संतान नहीं है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'विपक्ष की संख्या जीरो होगी और टेबल से बात करेंगे' Akhilesh-Stalin को Ravi Kishan ने जमकर सुनाया
डेढ़ साल काम करके 4 लोगों ने तैयार की 4 साड़ी, होश उड़ा देगी एक साड़ी की कीमत
283 मेडिकल ऑफीसर्स को योगी ने दिया सर्टिफिकेट, CM ने कहा- याद रखना, जैसा करेंगे वैसा फल पाएंगे
'साधु-महात्मा सांड हैं' कांग्रेस विधायक के बयान पर संतों में उबाल- होश में आ जाओ पाकिस्तान की औलाद
'यदुवंश का विनाश निकट है', अखिलेश यादव-कांग्रेस विधायक के बयान पर भयंकर गुस्से में संत समाज