वॉशिंगटन डीसी में तैनात नेशनल गार्ड्स में से 150 से 200 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शपथ ग्रहण के दौरान वॉशिंगटन डीसी में इन गार्ड्स को जो बाइडेन की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। 6 जनवरी को ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में जो हंगामा किया, उसके बाद से ही वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बिल्डिंग के चारों तरफ कटीले तार तक लगाने पड़े थे।
वॉशिंगटन. वॉशिंगटन डीसी में तैनात नेशनल गार्ड्स में से 150 से 200 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शपथ ग्रहण के दौरान वॉशिंगटन डीसी में इन गार्ड्स को जो बाइडेन की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। 6 जनवरी को ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में जो हंगामा किया, उसके बाद से ही वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बिल्डिंग के चारों तरफ कटीले तार तक लगाने पड़े थे।
25,000 गार्ड्स किए गए थे तैनात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल गार्ड्स के कोरोना संक्रमित होने की संख्या बढ़ सकती है। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान करीब 25,000 से अधिक नेशनल गार्ड्स को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से 4,000 से अधिक मौतों की खबर है।
15000 गार्ड्स जल्द छोड़ेंगे वॉशिंगटन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारों सैनिकों को वापस लौटने की व्यवस्था की जा रही है। अगले चार से पांच दिनों में वॉशिंगटन से करीब 15,000 सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि 7,000 नेशनल गार्ड्स इस महीने के अंत तक वहीं पर रहेंगे। मार्च में लगभग 5,000 सैनिकों को वहां पर तैनात किया जाएगा।