60 दिनों के बाद नेपाल ने शुरू की इंटरनेशनल फ्लाइट, घरेलू उड़ान अगले महीने से

Published : Jun 24, 2021, 09:19 AM ISTUpdated : Jun 24, 2021, 09:34 AM IST
60 दिनों के बाद नेपाल ने शुरू की इंटरनेशनल फ्लाइट, घरेलू उड़ान अगले महीने से

सार

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के प्रवक्ता तारानाथ अधिकारी ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। 

काठमांडू। नेपाल में आज से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो जाएगी। बुधवार को नेपाल सरकार ने इंटरनेशनल उड़ान का निर्णय लिया जबकि घरेलू उड़ान इस महीने बाद यानी 1 जुलाई से शुरू हो सकेगा। 
मिनिस्ट्रीय आॅफ कल्चर, टूरिज्म और सिविल एविएशन ने बताया कि नेपाल कैबिनेट ने इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है। 
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के प्रवक्ता तारानाथ अधिकारी ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः शंघाई संगठन के देशों ने आतंकवाद, चरमपंथ और अलगाववाद से मिलकर लड़ने की शपथ

दोहा सेक्टर में सप्ताह में दो फ्लाइट

इंटरनेशनल उड़ान को शुरू करने के साथ सरकार ने निर्णय लिया है कि दोहा सेक्टर के लिए हर सप्ताह चार फ्लाइट जाएगी। फिलहाल दो उड़ान नेपाल एयरलाइन्स और दो उड़ान कतर एयरलाइन्स को उड़ान भरने की अनुमति दी गई है। इसी तरह काठमांडु-क्वालालमपुर के लिए निर्णय लिया गया है। जबकि काठमांडु से इस्तांबुल, दम्मम, या कुवैत के लिए दो-दो फ्लाइट जाएगी। वहीं मस्कट, सियोल, जापान, चेंगडू, ग्वांगझूं को एक-एक फ्लाइट जाएगी। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के को मिली सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?
US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?