60 दिनों के बाद नेपाल ने शुरू की इंटरनेशनल फ्लाइट, घरेलू उड़ान अगले महीने से

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के प्रवक्ता तारानाथ अधिकारी ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 24, 2021 3:49 AM IST / Updated: Jun 24 2021, 09:34 AM IST

काठमांडू। नेपाल में आज से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो जाएगी। बुधवार को नेपाल सरकार ने इंटरनेशनल उड़ान का निर्णय लिया जबकि घरेलू उड़ान इस महीने बाद यानी 1 जुलाई से शुरू हो सकेगा। 
मिनिस्ट्रीय आॅफ कल्चर, टूरिज्म और सिविल एविएशन ने बताया कि नेपाल कैबिनेट ने इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है। 
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के प्रवक्ता तारानाथ अधिकारी ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः शंघाई संगठन के देशों ने आतंकवाद, चरमपंथ और अलगाववाद से मिलकर लड़ने की शपथ

दोहा सेक्टर में सप्ताह में दो फ्लाइट

इंटरनेशनल उड़ान को शुरू करने के साथ सरकार ने निर्णय लिया है कि दोहा सेक्टर के लिए हर सप्ताह चार फ्लाइट जाएगी। फिलहाल दो उड़ान नेपाल एयरलाइन्स और दो उड़ान कतर एयरलाइन्स को उड़ान भरने की अनुमति दी गई है। इसी तरह काठमांडु-क्वालालमपुर के लिए निर्णय लिया गया है। जबकि काठमांडु से इस्तांबुल, दम्मम, या कुवैत के लिए दो-दो फ्लाइट जाएगी। वहीं मस्कट, सियोल, जापान, चेंगडू, ग्वांगझूं को एक-एक फ्लाइट जाएगी। 

Share this article
click me!