विमान में सवार यात्री थे सौर्य एयरलाइंस के कर्मी, एक परिवार के 3 लोगों गई जान

Published : Jul 24, 2024, 11:31 PM ISTUpdated : Jul 24, 2024, 11:32 PM IST
Nepal plane crash

सार

नेपाल में विमान हादसे (Nepal plane crash) में मारे गए 18 लोगों में तीन एक ही परिवार के थे। विमान को मरम्मत के लिए पोखरा ले जाया जा रहा था, लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद यह हादसे का शिकार हो गया। 

काठमांडू। नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuvan International Airport) से उड़ान भरते समय सौर्य एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त (Nepal plane crash) हो गया। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। पीड़ितों में एक ही परिवार के तीन सदस्य (फ्लाइट मेंटेनेंस स्टाफ के सदस्य मनुराज शर्मा, उनकी पत्नी प्रिजा खातीवाड़ा और उनका चार साल का बेटा अधिराज शर्मा) थे।

एयरलाइन ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री सौर्य एयरलाइंस के कर्मचारी या उनके परिजन थे। इनमें रखरखाव कार्य के लिए यात्रा करने वाले तकनीकी कर्मचारी भी शामिल थे। नेपाल सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के प्रवक्ता नवीनराज सिंह ने बताया है कि प्रिजा खातीवाड़ा मंत्रालय में काम करने वाली सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर थी। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने भी इसकी पुष्टि की है। प्राधिकरण ने मरने वालों के नाम की लिस्ट जारी की है।

9N-AME विमान हुआ हादसे का शिकार

जो विमान हादसे का शिकार हुआ वह 9N-AME (सीआरजे 200) था। इसे नियमित रखरखाव के लिए पोखरा एयरपोर्ट ले जाया जा रहा था। सह-पायलट सुशांत कटुवाल भी मृतकों में शामिल थे। पायलट 37 साल के मनीष शाक्य बच गए। उन्हें इलाज के लिए सिनामंगल के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार विमान के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हादसा हुआ। विमान दाईं ओर मुड़ा और रनवे के पूर्वी हिस्से में क्रैश हो गया। विमान में दो चालक दल के सदस्य और 17 तकनीशियन या उनके परिजन सवार थे। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई थी, जिससे इनकी जान नहीं बची।

यह भी पढ़ें- क्यों नेपाल में विमान उड़ाना है खतरनाक, सबसे अच्छे पायलट ही कर पाते हैं ये काम

घटनास्थल पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अग्निशमन कर्मी आग बुझाने का प्रयास करते नजर आए हैं। आसमान में घना काला धुआं उठता दिखा है। बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकाला गया। पायलट गंभीर रूप से जख्मी थे। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें- झटके खाने के बाद जमीन से टकराया, हर तरफ काला धुआं, नेपाल प्लेन क्रैश का VIDEO

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो