नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली ने संसद में विश्वास मत खोया, मिले सिर्फ 93 वोट; 124 विरोध में पड़े

Published : May 10, 2021, 06:27 PM IST
नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली ने संसद में विश्वास मत खोया, मिले सिर्फ 93 वोट; 124 विरोध में पड़े

सार

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने सोमवार को संसद में विश्वास मत खो दिया। सोमवार को नेपाल में बहुमत परीक्षण हुआ, इसमें ओली के पक्ष में सिर्फ 93 वोट पड़े। वहीं, 124 सदस्यों ने उनके विरोध में मत दिया। 15 सदस्यों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।

काठमांडू. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने सोमवार को संसद में विश्वास मत खो दिया। सोमवार को नेपाल में बहुमत परीक्षण हुआ, इसमें ओली के पक्ष में सिर्फ 93 वोट पड़े। वहीं, 124 सदस्यों ने उनके विरोध में मत दिया। 15 सदस्यों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। 

नेपाल में 271 सदस्यों वाले सदन में 232 सदस्य हैं। जो लोग मतदान नहीं कर सके, या उपस्थित नहीं थे, उनमें कम्युनिस्ट पार्टी के 28 बागी सदस्य भी शामिल हैं। नेपाल में 2015 में संवैधानिक तरीके से चुनी गई पहली सरकार का यह पहला विश्वास मत था। इसमें ओली असफल रहे। 

38 महीने सत्ता में रहे ओली
ओली 38 महीने की सरकार चलाने के बाद संसद में हार गए। बागी सदस्यों ने पार्टी की व्हिप को ना मानते हुए अनुपस्थित रहने का फैसला किया। हालाकिं, अब उनकी सदस्यता भी जा सकती है। ओली अपना इस्तीफा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी को सौंपेंगे। जो संसद से एक हफ्ते में नई सरकार बनाने की संभावना तलाशने के लिए कहेंगी। 

ओली ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण
विश्वास मत खोने के बाद ओली ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाली सरकार को 'संकीर्ण और पक्षपातपूर्ण' हितों के लिए निशाना बनाया गया। इतना ही नहीं उन्होंने विपक्ष से किसी पर गलत आरोप ना लगाने की भी अपील की। 

प्रचंड की पार्टी के समर्थन वापस लेने से संकट में आई ओली सरकार
नेपाल में पुष्पकमल दहल प्रचंड की पार्टी सीपीएन (माओवादी सेंटर) ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद ओली सरकार अल्पमत में आ गई थी। प्रचंड का पार्टी का कहना है कि सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं सरकार की हालिया गतिविधियों से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और राष्ट्रीय संप्रभुता को खतरा उत्पन्न हुआ। इसलिए पार्टी ने सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?