नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली ने संसद में विश्वास मत खोया, मिले सिर्फ 93 वोट; 124 विरोध में पड़े

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने सोमवार को संसद में विश्वास मत खो दिया। सोमवार को नेपाल में बहुमत परीक्षण हुआ, इसमें ओली के पक्ष में सिर्फ 93 वोट पड़े। वहीं, 124 सदस्यों ने उनके विरोध में मत दिया। 15 सदस्यों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 12:57 PM IST

काठमांडू. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने सोमवार को संसद में विश्वास मत खो दिया। सोमवार को नेपाल में बहुमत परीक्षण हुआ, इसमें ओली के पक्ष में सिर्फ 93 वोट पड़े। वहीं, 124 सदस्यों ने उनके विरोध में मत दिया। 15 सदस्यों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। 

नेपाल में 271 सदस्यों वाले सदन में 232 सदस्य हैं। जो लोग मतदान नहीं कर सके, या उपस्थित नहीं थे, उनमें कम्युनिस्ट पार्टी के 28 बागी सदस्य भी शामिल हैं। नेपाल में 2015 में संवैधानिक तरीके से चुनी गई पहली सरकार का यह पहला विश्वास मत था। इसमें ओली असफल रहे। 

Latest Videos

38 महीने सत्ता में रहे ओली
ओली 38 महीने की सरकार चलाने के बाद संसद में हार गए। बागी सदस्यों ने पार्टी की व्हिप को ना मानते हुए अनुपस्थित रहने का फैसला किया। हालाकिं, अब उनकी सदस्यता भी जा सकती है। ओली अपना इस्तीफा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी को सौंपेंगे। जो संसद से एक हफ्ते में नई सरकार बनाने की संभावना तलाशने के लिए कहेंगी। 

ओली ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण
विश्वास मत खोने के बाद ओली ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाली सरकार को 'संकीर्ण और पक्षपातपूर्ण' हितों के लिए निशाना बनाया गया। इतना ही नहीं उन्होंने विपक्ष से किसी पर गलत आरोप ना लगाने की भी अपील की। 

प्रचंड की पार्टी के समर्थन वापस लेने से संकट में आई ओली सरकार
नेपाल में पुष्पकमल दहल प्रचंड की पार्टी सीपीएन (माओवादी सेंटर) ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद ओली सरकार अल्पमत में आ गई थी। प्रचंड का पार्टी का कहना है कि सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं सरकार की हालिया गतिविधियों से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और राष्ट्रीय संप्रभुता को खतरा उत्पन्न हुआ। इसलिए पार्टी ने सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट