इन दो विमानों को ऑपरेट करती है नेपाल की तारा एयरलाइंस, पहाड़ी इलाके में उड़ने की है खास क्षमता

Published : May 29, 2022, 02:11 PM ISTUpdated : May 29, 2022, 02:26 PM IST
इन दो विमानों को ऑपरेट करती है नेपाल की तारा एयरलाइंस, पहाड़ी इलाके में उड़ने की है खास क्षमता

सार

नेपाल की तारा एयर (Tara Air) का एक विमान लापता हो गया है। इस कंपनी के पास 6 विमानों का बेड़ा है। यह चार ट्विन ऑटर और दो डॉर्नियर विमानों का इस्तेमाल करती है।

काठमांडु। नेपाल की एयरलाइंस कंपनी तारा एयर (Tara Air) का एक विमान रविवार सुबह लापता हो गया। इस विमान में तीन क्रू मेंबर के साथ 19 यात्री सवार थे। विमान की तलाश की जा रही है। विमान धौलागिरी इलाके में लापता हुआ है। नेपाली सेना के हेलिकॉप्टर को तलाशी अभियान में लगाया गया है। खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन में बाधा आ रही है।

तारा एयर नेपाल की प्रमुख एयरलाइंस है। नेपाल का अधिकतर क्षेत्र पहाड़ी है। यहां मैदानी इलाकों की तरह बड़े-बड़े एयरपोर्ट बनाना कठिन है। इसके चलते छोटे रनवे वाले एयरपोर्ट बनाए गए हैं। इन एयरपोर्ट से ऐसे विमान ऑपरेट किए जाते हैं जो छोटे रनवे से टेकऑफ कर सके और उसपर लैंड कर सके। तारा एयर के बेड़े में दो तरह के विमान हैं। एक है ट्विन ऑटर (DHC 6/300) और दूसरा है डॉर्नियर (DO 228)। दोनों विमान दो इंजन वाले हैं। इनमें 19 यात्रियों के सवार होने की जगह है। तारा एयर के पास वर्तमान में 7 विमान हैं, जिनमें से चार ट्विन ऑटर और दो डॉर्नियर हैं।

ट्विन ऑटर विमान 
ट्विन ऑटर विमान को कनाडा की कंपनी ने बनाया है। यह शॉर्ट टेकऑफ एंड लैंडिंग कैटेगरी का विमान है। इसका मतलब है कि यह छोटे रनवे से ऑपरेट हो सकता है। इसका अधिकतम रेंज 1435 किलोमीटर है। यह लगातार करीब 7 घंटे तक उड़ान भर सकता है। यह अधिकतम 25 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें- नेपाल में 22 यात्रियों के साथ उड़ान भर रहा विमान लापता, 4 भारतीय भी थे सवार, खोजने के लिए भेजा गया हेलिकॉप्टर

डॉर्नियर विमान
डॉर्नियर डीओ-228 विमान को भारत सरकार की कंपनी एचएएल (Hindustan Aeronautical Limited) ने बनाया है। इस विमान में भी 19 यात्रियों के सवार  होने की जगह है। एचएएल कंपनी डॉर्नियर विमान को नागरिक इस्तेमाल के साथ ही सेना के लिए भी बनाती है। दो इंजन वाला यह विमान अधिकतम 470 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। इसका रेंज 1037 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें- 10 हादसे: जब विमानों ने भरी मौत की उड़ान, कई तो अथाह समंदर की गहराइयों में समा गए

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'