इन दो विमानों को ऑपरेट करती है नेपाल की तारा एयरलाइंस, पहाड़ी इलाके में उड़ने की है खास क्षमता

नेपाल की तारा एयर (Tara Air) का एक विमान लापता हो गया है। इस कंपनी के पास 6 विमानों का बेड़ा है। यह चार ट्विन ऑटर और दो डॉर्नियर विमानों का इस्तेमाल करती है।

काठमांडु। नेपाल की एयरलाइंस कंपनी तारा एयर (Tara Air) का एक विमान रविवार सुबह लापता हो गया। इस विमान में तीन क्रू मेंबर के साथ 19 यात्री सवार थे। विमान की तलाश की जा रही है। विमान धौलागिरी इलाके में लापता हुआ है। नेपाली सेना के हेलिकॉप्टर को तलाशी अभियान में लगाया गया है। खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन में बाधा आ रही है।

तारा एयर नेपाल की प्रमुख एयरलाइंस है। नेपाल का अधिकतर क्षेत्र पहाड़ी है। यहां मैदानी इलाकों की तरह बड़े-बड़े एयरपोर्ट बनाना कठिन है। इसके चलते छोटे रनवे वाले एयरपोर्ट बनाए गए हैं। इन एयरपोर्ट से ऐसे विमान ऑपरेट किए जाते हैं जो छोटे रनवे से टेकऑफ कर सके और उसपर लैंड कर सके। तारा एयर के बेड़े में दो तरह के विमान हैं। एक है ट्विन ऑटर (DHC 6/300) और दूसरा है डॉर्नियर (DO 228)। दोनों विमान दो इंजन वाले हैं। इनमें 19 यात्रियों के सवार होने की जगह है। तारा एयर के पास वर्तमान में 7 विमान हैं, जिनमें से चार ट्विन ऑटर और दो डॉर्नियर हैं।

Latest Videos

ट्विन ऑटर विमान 
ट्विन ऑटर विमान को कनाडा की कंपनी ने बनाया है। यह शॉर्ट टेकऑफ एंड लैंडिंग कैटेगरी का विमान है। इसका मतलब है कि यह छोटे रनवे से ऑपरेट हो सकता है। इसका अधिकतम रेंज 1435 किलोमीटर है। यह लगातार करीब 7 घंटे तक उड़ान भर सकता है। यह अधिकतम 25 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें- नेपाल में 22 यात्रियों के साथ उड़ान भर रहा विमान लापता, 4 भारतीय भी थे सवार, खोजने के लिए भेजा गया हेलिकॉप्टर

डॉर्नियर विमान
डॉर्नियर डीओ-228 विमान को भारत सरकार की कंपनी एचएएल (Hindustan Aeronautical Limited) ने बनाया है। इस विमान में भी 19 यात्रियों के सवार  होने की जगह है। एचएएल कंपनी डॉर्नियर विमान को नागरिक इस्तेमाल के साथ ही सेना के लिए भी बनाती है। दो इंजन वाला यह विमान अधिकतम 470 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। इसका रेंज 1037 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें- 10 हादसे: जब विमानों ने भरी मौत की उड़ान, कई तो अथाह समंदर की गहराइयों में समा गए

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी