नेपाल-तिब्बत सीमा पर आए भूकंप से चीन में 95 लोगों की मौत हुई है। लोगों ने मलबे, घरों के ढहने और अफरा-तफरी के वीडियो शेयर किए हैं।
वर्ल्ड डेस्क। नेपाल-तिब्बत सीमा पर मंगलवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके नेपाल, चीन, भारत, भूटान और बांग्लादेश में महसूस किए गए। भूकंप से हुई तबाही की पहली रिपोर्ट चीन से आई है। चीन में 95 से अधिक लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने मलबे, घरों के ढहने और अफरा-तफरी के वीडियो शेयर किए हैं। आप भी तबाही का सबसे पहला वीडियो देखें...
नेपाल-तिब्बत भूकंप के बड़े अपडेट्स
रॉयटर्स के अनुसार भूकंप के चलते तिब्बती क्षेत्र में कम से कम 95 लोग मारे गए है। चीन की शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने 130 लोग घायल हुए हैं।
चीनी मीडिया के अनुसार भूकंप के केंद्र के पास कई इमारतें ढह गईं। चीन की सरकारी मीडिया सीसीटीवी ने बताया है कि डिंगरी काउंटी और उसके आस-पास के इलाकों में बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के केंद्र के पास कई इमारतें ढह गईं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार नेपाल-तिब्बत सीमा के पास शिजांग में मंगलवार सुबह 6:35 बजे 7.1 तीव्रता का पहला भूकंप आया। चीनी अधिकारियों ने तिब्बत के दूसरे सबसे बड़े शहर शिगात्से में 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया। इसी शिजांग क्षेत्र में 4.7 और 4.9 तीव्रता के दो झटके भी महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र उस स्थान पर था जहां इंडिया और यूरेशिया प्लेट आपस में टकराती हैं। इससे हिमालय के पर्वतों की ऊंचाई बढ़ रही है।
पिछले पांच सालों में शिगात्से शहर के 200 किलोमीटर के भीतर 3 या उससे अधिक तीव्रता वाले 29 भूकंप आए हैं। इनमें से सभी मंगलवार की सुबह आए भूकंप से कम तीव्रता के थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।