Nepal Crisis: Ex-पीएम प्रचंड की बेटी के घर से मिली जली लाश, 10 तस्वीरों में देखें 'सुलगता नेपाल'

Published : Sep 10, 2025, 06:43 PM IST

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के चलते उपजी हिंसा ने रौद्र रूप ले लिया। उपद्रव में जहां 24 लोगों की जान चली गई, वहीं 400 से ज्यादा घायल हैं। इसी बीच, पूर्व PM पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की बेटी गंगा के घर से एक शव बरामद हुआ है, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।

PREV
110

नेपाल में भड़की हिंसा के बाद काठमांडू में एक जेल के बाहर कैदियों ने फर्नीचर और अन्य सामान जला दिया। बता दें कि नेपाल की जेलों से अब तक 13 हजार कैदी भाग चुके हैं।

210

काठमांडू में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाए। हालांकि, बाद में इस बैन को हटा लिया गया। 

310

बुधवार 10 सितंबर को काठमांडू में कर्फ्यू के बाद पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के आवास के पास से गुजरता एक सुरक्षाकर्मी। बायीं तरफ, खनल के आवास के अंदर एक वाहन के जले हुए अवशेष।

410

नेपाली सेना के जवान सिंह दरबार कार्यालय परिसर के पास सड़क पर गश्त करते हुए, जहां प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य मंत्रालय स्थित हैं।

510

कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद भीड़ ने नेपाल के संसद भवन को आग के हवाले कर दिया। पूरी बिल्डिंग धुएं से काली हो गई।

610

राजधानी काठमांडू की सड़कों पर उत्पात मचाते उपद्रवी। भीड़ ने नेपाल की सुप्रीम कोर्ट में आग लगा दी, जहां रखी 25000 फाइलें जल गईं। 

710

बुधवार को काठमांडू के भटभटेनी सुपरमार्केट में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद एक जली हुई बस।

810

काठमांडू के भटभटेनी सुपरमार्केट में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगाई गई इमारत से निकलता धुआं।

910

नेपाल में भड़की हिंसा के बाद काठमांडू में बीच सड़क आगजनी करता उपद्रवी। लोगों ने अरबों रुपए की सरकारी संपत्ति को फूंक दिया।

1010

बता दें कि नेपाल में पिछले तीन दिनों के दौरान उपद्रवियों ने पीएम ओली के घर के अलावा राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट और 3 प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, झालानाथ खलान और पुष्प कमल दहल प्रचंड के घरों में आग लगा दी। सेना ने अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

Read more Photos on

Recommended Stories