
Nupur Sharma Controversy: नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए कथित बयान के बाद लामबंद हुए इस्लामिक देशों को एक विदेशी सांसद ने करारा जवाब दिया है। बता दें कि इस मामले में आतंकी संगठन अलकायदा ने भी भारत में आत्मघाती हमले करने की धमकी दी थी, जिसके बाद नीदरलैंड्स के सांसद गीर्ट विल्डर्स ने इस पर एक नया बयान दिया है।
आखिर क्या बोले गीर्ट विल्डर्स?
नीदरलैंड्स के सांसद गीर्ट विल्डर्स ने भारत को दी गई अलकायदा की धमकी के बाद एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने साफ कहा कि भारत को अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकियों के सामने झुकने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आतंकी संगठन सिर्फ बर्बरता के प्रतीक है। विल्डर्स ने भारतीयों से अपील की है कि वो इस तरह के आतंकी संगठनों का डटकर मुकाबला करें। विल्डर्स ने आगे कहा- अल कायदा और तालिबान तो मुझे कई सालों पहले हिटलिस्ट में डाल चुके हैं। एक पाठ, आतंकियों के सामने मत झुको, कभी नहीं।
इस्लामिक देशों में अल्पसंख्यकों पर जुल्म :
बता दें कि इससे पहले विल्डर्स ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने इस्लामिक देशों की आपत्ति को हास्यास्पद बताया था। गीर्ट ने भारत का विरोध करने वाले सभी देशों को पाखंडी करार देते हुए कहा था कि इनमें लोकतंत्र की कोई जगह नहीं है। वहां कोई नियम, कानून और आजादी नहीं है। वो अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न करते हैं। विल्डर्स ने ये भी कहा कि नूपुर शर्मा का सपोर्ट करने की वजह से उन्हें कट्टरपंथी कत्ल करने की धमकियां दे रहे हैं।
कौन हैं गीर्ट विल्डर्स :
गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड्स की दक्षिणपंथी पार्टी फॉर फ्रीडम के चेयरमैन हैं। 6 सितंबर, 1963 को वेनलो, नीदरलैंड्स में पैदा हुए विल्डर्स 58 साल के हैं। बता दें कि विल्डर्स को आतंकी सिर्फ धमकियां ही नहीं देते बल्कि कई बार उन पर जानलेवा हमले की कोशिश भी हो चुकी हे। नवंबर, 2004 में विल्डर्स के साथ ही वहां के एक और सांसद अयान हिरसी अली की हत्या के लिए आए 2 संदिग्ध हमलावरों को हेग की एक इमारत से गिरफ्तार किया गया था।
ये भी देखें :
Nupur Sharma Controversy: कौन है वो विदेशी सांसद जिसने कहा भारत को इस्लामी देशों के आगे झुकने की जरूरत नहीं
नूपुर शर्मा ने 11 महीने पहले इनसे की सगाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी मंगेतर के साथ PHOTO
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।