तंदूरी चिकन और मटन के साथ होता है इस देश में न्यू ईयर सेलीब्रेशन, जानें क्या है खास

हर तरफ न्यू ईयर सेलीब्रेशन का शोर सुनाई दे रहा है। दुनिया भर में लोग न्यू ईयर मनाने के लिए तैयार हैं। पार्टियां ऑर्गेनइज हो चुकी है। घरों में कई तरह की डिशें बन रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा देश है जहां नए साल पर नॉनवेज बनने की परंपरा है।

Yatish Srivastava | Published : Dec 31, 2023 10:05 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। दुनिया भर में न्यू ईयर सेलीब्रेशन को लिए तैयारियां पूरे उत्साह के साथ हो रही हैं। कई लोगों ने जनवरी को बाहर का टून बना रखा है तो कुछ ने घऱ ही दोस्तों को पार्टी दे रखी है। घरों मे खास व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। इस्लामिक देशों की बात करें तो पाकिस्तान में न्यू ईयर सेलीब्रेशन नॉनवेज के साथ होता है। इस दिन पाकिस्तान के ज्यादातर घरों में चिकन और मटन ही बनाया जाता है। 

पाकिस्तान में न्यू ईयर सेलीब्रेशन खास होता है। ऐसे में इस दिन पाकिस्तान में चिकन और मटन बनाया बनाया जाता है। पाकिस्तान में ज्यादातर आबादी नॉनवेज ही खाती है। यहां किसी पर्व या विशेष दिन पर लोग घरों में नॉनवेज बनाते हैं। इसके साथ ही ये खास दिन यदि रविवार या फिर बुधवार को पड़ गया तब तो नॉनवेज बनना तय मानो।

Latest Videos

पढ़ें फैमिली के साथ दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे एमएस धोनी- वायरल हुई फोटोज

चिकन-मटन की शॉप पर भीड़
ऐसे खास ओकेजन पर पाकिस्तान के बाजारों में चिकन औऱ मटन की शॉप पर काफी भीड़ देखने को मिलती है। बाजारों में मीट की शॉप पर लोग लाइन लगाए खड़े रहते हैं।  इसलिए नए साल की सुबह वहां चिकन और मटन की दुकानों पर काफी भीड़ होती है। कुछ लोग तो एक दिन पहले ही दुकानदार को चिकन और मटन के लिए एडवांस दे देते हैं ताकि उन्हें लाइन में न लगना पड़े। 

पाक में साल भर में 3.7 मिलियन टन मीट की ब्रिक्री
भारत में भी इस दिन नॉनवेज खाने वाले लोग दुकानों पर मटन-चिकन लेने पहुंचते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में हर साल 3.7 मिलियन टन मीट खाया जाता है। यही वजह के कि यहां मीट का कारोबार काफी ज्यादा प्रचलित है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन