हनीमून पर भूतिया घर का कहर, दुल्हन के टूटे दोनों टखने

न्यूयार्क के एक भूतिया घर में हनीमून मना रहे कपल के साथ दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दुल्हन के दोनों टखने टूट गए। पीड़ित दंपत्ति ने घर के मालिकों और अन्य जिम्मेदारों पर मुकदमा दायर किया है।

Haunted House and Honeymoon couple: भूत-प्रेत के दावों के बीच न्यूयार्क के एक भूतिया घर का मामला कोर्ट में पहुंचा है। भूतिया घर में हनीमून मना रहे एक कपल को कई दुश्वारियां झेलनी पड़ी। शादी कर भूतिया घर में पहुंची युवती के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसके दोनों टखने टूट गए। शादी के महज दो हफ्ते बाद इस दर्दनाक अनुभव से युवती उबर नहीं पा रही है। अब हनीमून कपल ने भूतिया मकान के मालिक व उस मकान को एनओसी देने वाले अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कोर्ट केस कर दिया है।

न्यूयार्क शहर में एक कुख्यात भूतिया घर-ए हॉन्टिंग इन हॉलिस है। उसमें सोलैन टैनिस और मोनसेरो टैनिस रहने के लिए बीते दिनों पहुंचे थे। लेकिन 33 वर्षीय महिला ने बताया कि वह घर के अंदर 20 फीट के ढलान पर घायल हो गईं। वह अंधेरे में सीधे नीचे चली गई और नीचे कंक्रीट का सरफेस था। इस हादसा में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उनके दोनों टखने पर चोटें आई और सर्जरी से गुजरना पड़ा। हालांकि, सर्जरी के बाद भी वह चलने फिरने में सामान्य नहीं हैं। वह चल नहीं पा रही हैं।

Latest Videos

महिला ने फाइल किया केस

मॉनसेरो टैनिस ने बीते 2 अक्टूबर को क्वींस सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया। उसके वकील माइकल गोल्डबर्ग के अनुसार, स्लाइड पूरी तरह से अंधेरे में सीधे नीचे चली गई और अचानक एक कंक्रीट की सतह पर समाप्त हो गई। मोनसेरो-टैनिस को सर्जरी करानी पड़ी। अब चल फिर नहीं पा रहीं। कोर्ट में गोल्डबर्ग ने कहा कि घर प्रेतवाधित है तो उसे बिना लायबिलिटी इंश्योरेंस, निरीक्षण और सेफ्टी उपायों को जांचे संचालन की अनुमति क्यों दी गई।

कोर्ट में पीड़िता ने कहा कि इस घटना से उनको भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक नुकसान उठाना पड़ा। आज तक सीढ़ियों पर चलने में कठिनाई होती है। दैनिक गतिविधियों को करने में वह परेशानी उठाती हैं।

इस भूतिया घर पर कई मुकदमें

भूतिया घर के मालिक जेनेट और लताया कार्टर हैं। इस आकर्षक घर पर कई केस पहले से हो चुके हैं। 2022 और 2023 में हुई चोटों के बाद, पिछले साल ए हंटिंग इन हॉलिस और इसके मालिकों के खिलाफ चार अन्य मुकदमे दायर किए गए थे। हालांकि, इस सप्ताह शहर ने आखिरकार सुरक्षा कारणों से कथित प्रेतवाधित घर को बंद कर दिया।

एफडीएनवाई के अग्निशमन रोकथाम सहायक प्रमुख टॉम कुर्राओ ने कहा कि घर में आंतरिक व्यवस्था पूरी तरह से बदल दी गई थी ताकि इमरजेंसी में वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने में मुश्किलें हो।

यह भी पढ़ें:

सहारा में बाढ़: सूखी झीलें फिर से जीवित

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद