
अबुजा. अफ्रीकी देश नाइजीरिया में बच्चों के अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। काडुना राज्य के एक बोर्डिंग स्कूल से बंदूकधारी बदमाश 165 छात्रों को अपहरण करके ले गए। इस बीच 25 बच्चे जैसे-तैसे उनके चंगुल से भाग निकले। हालांकि कुछ मीडिया हाउस के मुताबिक, अभी भी 150 बच्चे लापता हैं।
नाइजीरिया में बढ़ रही अपहरण की घटनाएं
काडुना राज्य के पुलिस अधिकारी मोहम्मद जालिगे ने मीडिया को बताया कि सोमवार सुबह कुछ बंदूकधारी बदमाश बेथल बापटिस्ट हाईस्कूल में घुसे और 165 बच्चों को अपने साथ जबर्दस्ती ले गए। इनमें से 25 बच्चे भागकर आ गए। अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि बदमाश बच्चों को कहां ले गए हैं। इस स्कूल की स्थापना बापटिस्ट चर्च ने 1991 में की थी।
फिरौती के लिए बढ़ रहीं अपहरण की घटनाएं
नाइजीरिया में अपहरण की यह एक एक बड़ी बड़ी वारदात है। दिसंबर से जुलाई तक यहां अलग-अलग राज्यों से 1000 छात्रों का अपहरण हुआ। ज्यादातर को फिरौती लेने के बाद रिहा कर दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।