पश्चिमी देशों को युद्ध के लिए उकसा रहा तानाशाह किम जोंग, लगातार दूसरे दिन फिर दागीं बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया(North Korea) ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार(3 नवंबर) को पूर्वी सागर की ओर एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल और दो संदिग्ध छोटी दूरी की मिसाइलें दागीं।  लगातार इन उकसावे की हरकतों से जाहिर होने लगा है कि नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) युद्ध के मूड में है।

वर्ल्ड न्यूज. उत्तर कोरिया(North Korea) ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार(3 नवंबर) को पूर्वी सागर की ओर एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (intercontinental ballistic missile-ICBM) और दो संदिग्ध छोटी दूरी की मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया इस सप्ताह दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के संयुक्त हवाई अभ्यास( combined air drills) के विरोध में अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन कर रहा है। लगातार इन उकसावे की हरकतों से जाहिर होने लगा है कि नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) युद्ध के मूड में है।

दोनों देशों ने सोमवार(31 अक्टूबर) को विजिलेंट स्टॉर्म नामक एक बड़ा संयुक्त हवाई अभ्यास शुरू किया था। इसमें दक्षिण कोरियाई वायु सेना से F-35A स्टील्थ फाइटर्स, F-15K जेट्स और और KF-16 जेट्स सहित 240 से अधिक विमान जुटाए थे।  जबकि अमेरिका की तरफ से और F-35B स्टील्थ फाइटर्स, EA-18 इलेक्ट्रॉनिक युद्धक विमान, KC-135 टैंकर और अमेरिकी सेना के U-2 उच्च ऊंचाई( high-altitude) वाले टोही विमान शामिल थे।

Latest Videos

लगातार युद्ध के लिए उकसा रहा उत्तर कोरिया
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (JCS) ने कहा कि  पता लगाया गया है कि एक बैलिस्टिक मिसाइल(ICBM) प्योंगयांग के सुआन क्षेत्र(Suan area in Pyongyang) से सुबह करीब 7:40 बजे लॉन्च की गई, जबकि दक्षिण प्योंगान प्रांत के काइचोन(Kaechon) से दो स्पष्ट कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों की फायरिंग  सुबह 8:39 बजे की गई।  बैलिस्टिक मिसाइल धनुषाकार प्रक्षेपवक्र( arching trajectory) वाली ऐसी हाई टेक्नोलॉजी वाली मिसाइल होती हैं, जिन्हें टार्गेट की ओर निशाना बनाकर दागा जाता है। उसके बाद ये ग्रेविटी के तहत टार्गेट पर गिरती हैं।

दक्षिण कोरिया के JCS ने गुरुवार सुबह करीब 8 बजे घोषणा की कि उत्तर कोरिया ने एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल को पूर्वी सागर में लॉन्च किया है। इसके लगभग 40 मिनट बाद उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में 2 और अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइलों को दागने की घोषणा की। दक्षिण कोरिया में गुरुवार सुबह 9 बजे  दक्षिण कोरियाई सेना ने इस बारे में मीडिया को जानकार दी।

एक दिन पहले करीब 11 मिसाइलें दागी थीं
एक दिन पहले उत्तर कोरिया ने 11 घंटे के दौरान कुल 25 मिसाइलें दागीं, जिसमें एक छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल थी, जो कोरिया के विभाजन के बाद पहली बार उत्तरी सीमा रेखा के दक्षिण में पूर्वी सागर के अंतरराष्ट्रीय जल में उतरी थीं। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि उत्तर कोरिया ने 10 मिसाइलें दागीं। उसने 100 आर्टलेरी राउंड( artillery rounds) फायर भी किए।

यह भी पढ़ें
साउथ कोरिया-USA की एयर ड्रिल से बौखलाया किम जोंग,दागीं 10 बैलिस्टिक मिसाइलें, दुनिया पर 3rd world war का डर
इमरान खान बोले- गुलाम बनने से बेहतर है मरना, लोगों को अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना होगा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts