सार

उत्तर कोरिया(North Korea) द्वारा समुद्र की ओर 10 बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद जापान ने एक द्वीप पर रहने वाले निवासियों के लिए हवाई हमले की चेतावनी(air raid alert) जारी की है। यह एक महीने में दूसरा मौका है, जब नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल दागी हैं।

सियोल. उत्तर कोरिया(North Korea) द्वारा समुद्र की ओर 10 बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद जापान ने एक द्वीप पर रहने वाले निवासियों के लिए हवाई हमले की चेतावनी(air raid alert) जारी की है। पहले कहा जा रहा था कि तीन मिसाइलें दागीं गईं। यह एक महीने में दूसरा मौका है, जब नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल दागी हैं। इससे पहले जापानी टाइम 4 अक्टूबर को जापान के ऊपर से एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई थी। अगर इस बार की घटना को मिला लें, तो पिछले 5 साल में दूसरी बार यह हरकत हुई है। बता दें कि उत्तर कोरिया क्षेत्रीय अमेरिकी सहयोगियों पर हमला करने के लिए डिजाइन किए गए हथियारों की लगातार टेस्टिंग कर रहा है। अक्टूबर में की गई टेस्टिंग जनवरी के बाद से उत्तर कोरिया द्वारा यह सबसे महत्वपूर्ण मिसाइल टेस्टिंग थी। लगातार इन उकसावे की हरकतों से जाहिर होने लगा है कि नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) युद्ध के मूड में है।

फुल युद्ध के मूड में दिख रहा उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ने धमकी के बाद समुद्र की ओर ये बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ का कहना है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को समुद्र की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं, लेकिन आगे कोई विवरण नहीं दिया कि उसने कितनी दूर उड़ान भरी।  बैलिस्टिक मिसाइल धनुषाकार प्रक्षेपवक्र( arching trajectory) वाली ऐसी हाई टेक्नोलॉजी वाली मिसाइल होती हैं, जिन्हें टार्गेट की ओर निशाना बनाकर दागा जाता है। उसके बाद ये ग्रेविटी के तहत टार्गेट पर गिरती हैं।

दक्षिण कोरिया की मिलिट्री के अनुसार, उत्तर कोरिया ने बुधवार को पूर्वी सागर में कम से कम तीन छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से एक ने दक्षिण कोरिया के साथ अपनी वास्तविक समुद्री सीमा के पार उड़ान भरी। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर के पूर्वी तटीय शहर वॉनसन में या उसके आसपास एक साइट से मिसाइल फायरिंग का पता सुबह करीब 8:51 बजे लगा। हालांकि बाद में खबर है कि नॉर्थ कोरिया ने तीन नहीं, 10 बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त हवाई अभ्यास के बाद दागीं मिसाइल
उत्तर कोरिया का यह ताजा उकसाने वाला हमला दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के 5 दिवसीय बड़े पैमाने पर संयुक्त हवाई अभ्यास( combined air drills) के स्पष्ट विरोध के रूप में सामने आया है। यह एयर ड्रिल सोमवार से शुरू हुई थी। तीन शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल(SRBMs) में से एक उत्तरी सीमा रेखा के दक्षिण में हाई समुद्र में गिर गया। एक अन्य दक्षिण के पूर्वी शहर सोक्चो(Sokcho) से 57 किलोमीटर पूर्व में पानी में गिरी। जबकि तीसरी अंतरराष्ट्रीय समुद्र में गिरने से पहले डोकडो के पास उलेलुंग द्वीप की ओर चली गई। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने हवाई हमले की चेतावनी जारी की।

जेसीएस ने कहा, "हमारी सेना उत्तर कोरिया के भड़काऊ कृत्य को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती और अमेरिका के साथ घनिष्ठ सहयोग में इसका कड़ा जवाब देगी।" बता दें कि उत्तर कोरिया द्वारा जल्द परमाणु परीक्षण(nuclear test) की अटकलों के बीच इस कम्बाइंड एयर ड्रिल में स्टील्थ जेट सहित 240 से अधिक एयरक्राफ्ट शामिल हुए हैं।

ईरान कर सकता है सऊदी अरब पर अटैक
इधर, खबर है कि ईरान कभी भी सऊदी अरब पर हमला कर सकता है। यह चौंकाने वाली खुफिया जानकारी सऊदी अरब ने अमेरिका से शेयर की है। यह हमले सऊदी अरब में कई जगहों पर हो सकते हैं। यह खुफिया जानकारी मिलते ही खाड़ी देशों में मौजूद अमेरिकी सेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है। अगर यह लड़ाई छिड़ती है, तो दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध (World War) हो सकता है। एरबिल और इराक में मौजूद अमेरिकी सेना पर ईरान हमला कर सकता है। ईरान और सऊदी अरब क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी है। रियाद ने 2016 में तेहरान के साथ आधिकारिक राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे।

यह भी पढ़ें
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की दबंगई, जापान के ऊपर से फायर की बैलिस्टिक मिसाइल, ट्रेनें रोकी गईं, अफरा-तफरी मची
Pakistan Conspiracy: फेक और घोस्ट twitter अकाउंटर के जरिये ISI भड़का रहा खालिस्तान को लेकर आग