
North Korea Launches Missile. साउथ कोरिया की मिलिट्री (South Korean Military) ने दावा किया है कि पूर्वी सागर में नार्थ कोरिया (North Korea) ने बैलेस्टिक मिसाइल लांच की है। इस बात की पुष्टि जापान के प्रधानमंत्री ने भी की है। जापान के पीएम ऑफिस ने ट्वीट किया है कि नार्थ कोरिया ने संदिग्ध बैलेस्टिक मिसाइल लांच किया है। अधिका जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि मिलिट्री इस डेवलपमेंट के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। जिससे मिसाइल की क्षमता, मारक क्षमता आदि को एनालाइज किया जा रहा है।
अमेरिका-साउथ कोरिया की ड्रिल होनी है
उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल उस वक्त लांच की है जब अमेरिका और साउथ कोरिया की 3 अप्रैल को ड्रिल होनी है। प्योंगयांग ने सैंगयोंग के उस कदम का विरोध किया है जिसमें नार्थ कोरिया, अमेरिका के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास करने जा रहा है। योनहैप न्यूज एजेंसी की मानें तो 3 अप्रैल को दोनों देशों के बीच ज्वाइंट ड्रिल होनी है। पिछले हफ्ते ही नार्थ कोरिया ने अंडर वाटर न्यूक्लियर कैपेबल ड्रोन का भी परीक्षण किया था। अल जजीरा ने भी इस बात की पुष्टि की है। दावा किया गया है कि यह ड्रोन करीब 59 घंटे तक ऑपरेट किया गया। यह भी अमेरिका नार्थ कोरिया के ड्रिल का हिस्सा होगा।
नार्थ कोरिया की मिलिट्री ड्रिल
किम जोंग उन के निर्देश पर नार्थ कोरिया नए हथियारों को परख रहा है और फायर करके जांच की जा रही है। केसीएनए की मानें तो नार्थ कोरिया सुपर स्केल पर हथियारों को जुटा रहा है। माना जा रहा है कि इस अंडर वाटर न्यूक्लियर कैपेबल ड्रोन की क्षमता को परखना नार्थ कोरिया की रणनीति का हिस्सा है। इस ड्रोन को साउथ हैमयोंग प्रांत में मंगलवार को प्लेस किया गया। यह ड्रोना पानी में 80 से 150 फीट तक सक्रिय रहा और 59 घंटे 12 मिनट तक ऑपरेट किया गया। वहीं साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी का दावा है कि इस ड्रोन का मॉक ड्रिल किया गया है और यह होंगवान वाटर में सक्रिय रहा।
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।