जिंदगी और मौत से जूझ रहे उ. कोरिया के तानाशाह किम जोंग, फेल हुई दिल की सर्जरी तो बिगड़ी तबियत!

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 अप्रैल को किम के दिल की सर्जरी की गई थी। लेकिन सर्जरी सफल न होने के बाद स्थिति बिगड़ गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2020 5:08 AM IST / Updated: Apr 21 2020, 10:39 AM IST

पियॉगयांग. दुनिया भर में जारी कोरोना के कहर के बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं और इन द‍िनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनका कार्डियोवस्कलर प्रॉब्लम की वजह से इलाज चल रहा था। अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग की सर्जरी की गई लेकिन सर्जरी सफल न होने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई है। 

12 अप्रैल को की गई है सर्जरी 

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि किम जोंग उन की जान को खतरा है। सीएनएन के मुताबिक किम जोंग की तबीयत पिछले कई महीने से खराब चल रही थी। किम जोंग उन बहुत ज्‍यादा स्‍मोकिंग करते हैं और उन्‍हें मोटापे की भी बीमारी है। किम जोंग उन को 11 अप्रैल को अंतिम बार देखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक,  उनका हायंगसन काउंटी स्थित विला में इलाज हुआ।

अमेरिका और उत्तर कोरिया अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं 

पूरे वाकये पर अमेरिका और उत्तर कोरिया ने कुछ नहीं कहा
अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल और नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक की तरफ से किम के संबंध में कोई बयान देने से इनकार किया गया है। वहीं, अपने नेता यानी किम जोंग उन के बारे में कोई खबर देने को लेकर उत्तर कोरिया काफी सख्त है। उत्तर कोरिया में प्रेस की आजादी नहीं है। मीडिया पर पूरी तरह से किम का नियंत्रण है, लिहाजा उनसे संबंधित कोई भी खबरें आसानी से बाहर नहीं आ पातीं।

बताया जा रहा है कि किम जोंग उन का इन दिनों हयांगसान कस्‍बे के एक विला में इलाज चल रहा है। किम के ब्रेन डेड होने की खबरों पर अभी अमेरिकी अधिकारियों ने कोई टिप्‍पणी नहीं दी है। उधर, खुफिया रिपोर्टो के मुताबिक उत्‍तर कोरिया से सही सूचनाओं का आना बहुत मुश्किल है। किम जोंग उन की उत्‍तर कोरिया में किसी भगवान की तरह से पूजा होती है, इसलिए बहुत मुश्किल से सूचनाएं आ रही हैं।

Share this article
click me!