
Former Prime minister arrested in Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार दोपहर इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि इमरान खान 2 केसेस में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे। दूसरी ओर, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गिरफ्तारी के बाद उनके साथ मारपीट की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान की गिरफ्तारी 5 हजार करोड़ के अल-कादिर ट्रस्ट घोटाला केस की वजह से हुई है, जिसका फायदा इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को हुआ। वैसे, पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वहां कई पूर्व प्रधानमंत्री अरेस्ट हो चुके हैं।
हुसैन शाहिद सुहरावर्दी
कब - जनवरी, 1962
हुसैन शहीद सुहरावर्दी पाकिस्तान के पांचवें प्रधानमंत्री थे, जो सितंबर 1956-अक्टूबर 1957) के बीच पीएम रहे। उन्होंने जनरल अयूब खान की सरकार का समर्थन करने से मना कर दिया था। इसके बाद इलेक्टिव बॉडीज डिसक्वालिफिकेशन ऑर्डर (Ebdo) के जरिए उन्हें राजनीति से प्रतिबंधित कर दिया गया था। बाद में जनवरी 1962 में उन्हें एंटी-पाकिस्तान एक्टिविटीज में शामिल होने का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया और कराची की सेंट्रल जेल में डाल दिया गया।
जुल्फिकार अली भुट्टो
कब - सितंबर, 1977
जुल्फिकार अली भुट्टो अगस्त 1973 से जुलाई 1977 के बीच पाकिस्तान के पीएम रहे। सितंबर, 1977 में उन्हें इस आरोप के तहत गिरफ्तार कर लिया गया कि 1974 में उन्होंने एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की हत्या की साजिश रची थी। बाद में उन्हें लाहौर हाईकोर्ट ने ये कहते हुए रिहा कर दिया था कि उनकी गिरफ्तारी का कोई कानूनी आधार नहीं था। हालांकि, तीन दिन बाद ही उन्हें मार्शल लॉ रेगुलेशन 12 के तहत दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।
बेनजीर भुट्टो
कब - अगस्त, 1985
बेनजीर भुट्टो दो बार (दिसंबर 1998-अगस्त 1990 और अक्टूबर 1993-नवंबर 1996) तक पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं। जियाउल हक की तानाशाही के दौर में बेनजीर ने एक विपक्षी नेता के रूप में काम किया। अगस्त, 1985 में जब वो अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचीं तो उन्हें 90 दिनों के लिए नजरबंद कर दिया गया था। इसके बाद अगस्त, 1986 में भी स्वतंत्रता दिवस पर कराची में एक रैली के दौरान सरकार की निंदा करने के आरोप में बेनजीर भुट्टो को गिरफ्तार किया गया था।
नवाज शरीफ
कब - सितंबर, 2007
1999 में जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा निर्वासित किए जाने के बाद नवाज शरीफ पाकिस्तान लौट आए। इस्लामाबाद में हवाई अड्डे को सील कर नवाज शरीफ को उनकी वापसी के कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद सऊदी अरब के जेद्दा भेज दिया गया, ताकि वो 10 साल के निर्वासन के बाकी 3 साल वहां बिता सकें।
बेनजीर भुट्टो
कब - नवंबर, 2007
जनरल परवेज मुशर्रफ की तानाशाही सरकार के खिलाफ एक लंबे मार्च का नेतृत्व करने से रोकने के लिए बेनजीर भुट्टो को पंजाब में पीपीपी सीनेटर लतीफ खोसा के घर में हफ्तेभर के लिए नजरबंद कर दिया गया था।
नवाज शरीफ
कब - जुलाई, 2018
नवाज शरीफ को एक बार फिर गिरफ्तार किया गया। इतना ही नहीं, उन्हें उनकी बेटी मरियम नवाज के साथ नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) द्वारा भ्रष्टाचार के लिए 10 साल की सजा दी गई। बाद में हाईकोर्ट द्वारा ने उनकी सजा को निलंबित किया और दो महीने बाद वे रिहा हुए।
शाहिद खाकान अब्बासी
कब - जुलाई, 2019
PML-N पार्टी के शाहिद खाकान अब्बासी ने जनवरी, 2017 से मई 2018 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे। NAB की टीम ने उन्हें 19 जुलाई, 2019 को गिरफ्तार किया। उन पर 2013 में LNG के लिए अरबों रुपये के आयात अनुबंध को देने के दौरान कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। उस दौरान अब्बासी पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री थे। हालांकि, बाद में 27 फरवरी 2020 को उन्हें जमानत मिल गई और आदियाला जेल से रिहा हो गए।
शहबाज शरीफ
कब - सितंबर, 2020
पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को 28 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। लाहौर हाईकोर्ट ने NAB मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत खारिज कर दी थी। करीब 7 महीने बाद उन्हें लाहौर की कोट लखपत सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था।
इमरान खान
कब - मार्च, 2023
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन और पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। पहली बार वो मार्च, 2023 में तब गिरफ्तार हुए थे, जब उन पर तोशखाना गिफ्ट केस में बेशकीमती उपहारों को रखने के आरोप लगे थे। वहीं, 9 मई 2023 को इमरान खान को अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट से जुड़े एक मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी देखें :
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।