इमरान खान के विदेशी साजिश के आरोप से पाकिस्तानी सेना ने किया इनकार, कहा- नहीं कही ऐसी बात

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने आरोप लगाया है कि उन्हें अमेरिकी साजिश के चलते सत्ता से हटाया गया। पाकिस्तानी सेना ने विदेशी साजिश की बात कहने से इनकार किया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें अमेरिकी साजिश के चलते सत्ता से हटाया गया। अपने आरोप को बल देने के लिए इमरान खान एक पत्र का हवाला देते हैं। यह पत्र अमेरिका में तत्कालीन पाकिस्तानी राजदूत ने भेजा था। इमरान ने आरोप लगाया था कि विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अमेरिकी साजिश का नतीजा है। 

इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहने के दौरान यह पत्र राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में सेना के आला अधिकारियों को दिखाया था। अब सेना ने इस बात से इनकार कर दिया है कि पत्र देखने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में साजिश जैसी बात कही गई थी। गुरुवार को पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (डीजी) मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि पिछले महीने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद जारी बयान में 'षड्यंत्र' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

Latest Videos

एनएससी में नहीं कही गई षड्यंत्र की बात
बाबर इफ्तिखार जनरल मुख्यालय में हाल ही में आयोजित फॉर्मेशन कमांडरों के सम्मेलन पर एक संवाददाता सम्मेलन के बाद एक पत्रकार के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। पत्रकार ने इमरान खान के उन्हें हटाने के लिए एक विदेशी साजिश के दावे पर सेना नेतृत्व का रुख पूछा था कि क्या एनएससी ने इस तरह के दावे का समर्थन किया था।

बाबर इफ्तिखार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद जारी बयान में यह साफ लिखा गया है कि क्या था और क्या नहीं था। आप देख सकते हैं उसमें साजिश शब्द है क्या? मुझे नहीं लगता कि वह शब्द है। इस इनपुट को अगर डीक्लासिफाइ करना है तो सरकार कर सकती है। 

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, नई सरकार के साथ सहयोग की जताई उम्मीद

एक्सटेंशन नहीं लेंगे सेना प्रमुख
प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह नेशनल असेंबली के सुरक्षा कमेटी की बैठक बुलाएंगे। अगर यह बैठक बुलाई जाती है तो सेना प्रमुख बैठक में शामिल होकर वही इनपुट फिर से दे देंगे। इस मामले में पिछले इनपुट के समय से अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाबर इफ्तिखार ने कहा कि सेना प्रमुख न तो एक्सटेंशन चाहते हैं और न वह एक्सटेंशन स्वीकार करने को तैयार हैं। वह 29 नवंबर 2022 को रिटायर होंगे। 

यह भी पढ़ें- पूर्व पत्नी रेहम ने इमरान खान को बताया कॉमेडियन, कहा- कपिल शर्मा शो में ले सकते हैं सिद्धू की जगह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य